प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पर योगी सरकार ने बनाई 76 फ्लैट्स, चाबियां लाभार्थियों को सौंपी, जानें सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 30, 2023 16:51 IST2023-06-30T16:50:39+5:302023-06-30T16:51:59+5:30

सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले इसी राज्य में माफ़िया सरकारी ज़मीन तक हड़प लेते थे, लेकिन आज माफ़िया से छुड़ाई गई ज़मीन पर हम ग़रीबों के लिए घर बना रहे हैं और उन्हें गरीबों को दिया जा रहा है.

Prayagraj Yogi government built 76 flats land occupied by mafia Atiq Ahmed handed over keys beneficiaries know what CM Yogi Adityanath said | प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पर योगी सरकार ने बनाई 76 फ्लैट्स, चाबियां लाभार्थियों को सौंपी, जानें सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा

file photo

Highlightsलूकरगंज क्षेत्र में माफिया अतीक अहमद ने अवैध तरीके से जमीन कब्जा की हुई थी.योगी सरकार ने 26 दिसंबर, 2021 को इस भूमि को अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराया था. भूमि के 1,731 वर्ग मीटर क्षेत्र में  किफायती आवास परियोजना की आधारशिला रखी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पर सरकार द्वारा बनाए गए 76 फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी गई. इसके पहले यूपी में कभी भी माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर फ्लैट बनाकर उन्हें गरीबों को नहीं दिया गया था.

यूपी में पहली बार हुआ यह कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हाथों सम्पन्न हुआ. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में 76 फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी. इस मौक़े पर सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले इसी राज्य में माफ़िया सरकारी ज़मीन तक हड़प लेते थे, लेकिन आज माफ़िया से छुड़ाई गई ज़मीन पर हम ग़रीबों के लिए घर बना रहे हैं और उन्हें गरीबों को दिया जा रहा है.

प्रयागराज जिले जिसे देश में संगम नगरी भी कहा जाता है, के लूकरगंज क्षेत्र में माफिया अतीक अहमद ने अवैध तरीके से जमीन कब्जा की हुई थी. सूबे की योगी सरकार ने 26 दिसंबर, 2021 को इस भूमि को अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराया था. उसके बाद इस भूमि के 1,731 वर्ग मीटर क्षेत्र में  किफायती आवास परियोजना की आधारशिला रखी.

फिर इस भूमि पर योगी सरकार ने 6.6548 करोड़ रुपए की लागत से गरीबों के लिए 76 आवास बनवाए. यह आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार गत 9 जून को लॉटरी के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत कमजोर आय वर्ग के 76 लोगों को आवंटित किये गए.

दो कमरे, एक रसोई और शौचालय सुविधाओं वाला एक फ्लैट 41 वर्ग मीटर में बना है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये है. जो लाभार्थियों को 3.5 लाख रुपये में मिला है. सीएम योगी ने आवास पाने वाले 76 लाभार्थियों को शुक्रवार को उनके आवासों की चाभी सौंपी और आवास के समीप जाकर बच्चों के साथ बातचीत की. मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए बनाए गए फ्लैटों का निरीक्षण भी किया.

इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने 768 करोड़ की 226 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी रहती थीं. इस वजह से उत्तर प्रदेश विकास नहीं कर पा रहा था. गरीब को जहां तहां झोपड़ी डालकर अपना जीव यापन करना पड़ता था.

वहीं हमारी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है, उनको आवास उपलब्ध करा रही है. यह वही राज्य है जहां 2017 से पहले कोई भी माफिया गरीबों, व्यापारियों या यहां तक कि सरकारी संस्थानों की जमीन पर कब्जा कर सकता था. तब गरीब केवल असहाय होकर देख सकते थे. अब, हम उसी जमीन पर गरीबों के लिए घर बना रहे हैं.

ये जमीन माफियाओं से जब्त की गई है, यह एक बड़ी उपलब्धि है. देश में पहली बार माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर आवास बनाकर गरीबों को देने का कार्य हो रहा है. गौरतलब है, माफिया अतीक अहमद वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में उस मामले के एक प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या में भी आरोपी था. अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को इस साल 15 अप्रैल की रात को तीन युवकों ने उस समय गोली मार दी थी, जब उन्हें प्रयागराज में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था.

Web Title: Prayagraj Yogi government built 76 flats land occupied by mafia Atiq Ahmed handed over keys beneficiaries know what CM Yogi Adityanath said

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे