भीषण गर्मी में पिघलकर फैल गई पटरी! टेढ़ी पटरियों से गुजरने के बाद नीलांचल एक्सप्रेस के पायलट ने रोका बड़ा हादसा, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: June 19, 2023 08:51 IST2023-06-19T08:40:46+5:302023-06-19T08:51:08+5:30

घटना को लेकर कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा है और ट्वीट किया है कि "मोदी सरकार में सवारी अपनी जान की खुद जिम्मेदार है। लगातार रेलवे विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण अब रेल की पटरियां टेढ़ी हो रही हैं। कब हादसा हो जाय ये कहा नही जा सकता। वीडियो लखनऊ के निगोहा स्टेशन का है।"

Pilot Nilanchal Express averted major accident after passing through curved tracks lucknow video | भीषण गर्मी में पिघलकर फैल गई पटरी! टेढ़ी पटरियों से गुजरने के बाद नीलांचल एक्सप्रेस के पायलट ने रोका बड़ा हादसा, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter@Devanan48102501

Highlightsलखनऊ के निगोहां रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया है। भीषण गर्मी के कारण स्टेशन की लूप लाइन की पटरियां टेढ़ी हो गई है। ऐसे में इस ट्रैक से गुजरने वाली नीलांचल एक्सप्रेस ने इसकी जानकारी अधिकारियों से दी थी।

लखनऊ: यूपी में भीषण गर्मी के कारण लखनऊ के निगोहां रेलवे स्टेशन की लूप लाइन की रेलवे पटरी शनिवार को पटरी से उतर गई थी। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी शाम को लगभग पांच बजे हुई थी जिसके बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू हुआ था। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना तब घटी जब शनिवार की शाम नीलांचल एक्सप्रेस मेन लाइन के बजाय गलती से लूप लाइन पर चली थी। बताया जा रहा है कि इस कारण ट्रक में गड़बड़ी हो गई थी। ऐसे में ट्रैक में गड़बड़ी होने के कारण नीलांचल एक्सप्रेस के पायलट ने ट्रेन को आगे ले जाकर रोक दिया था और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी थी। 

क्या है पूरा मामला

खबर के अनुसार, जब नीलांचल एक्सप्रेस निगोहां रेलवे स्टेशन के लूप लाइन से गुजर रही थी तो लोकोमोटिव पायलट को रेलवे ट्रैक के फैलने से एक झटका महसूस हुआ जिसके बाद पायलट ने अपनी सूझबूझ दिखाई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, पायलट ने घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष को दी थी और फिर इंजीनियरिंग अनुभाग के कर्मचारियों को समस्या की जानकारी दी गई थी। इसके बाद पटरियों की मरम्मत का काम शुरू हुआ था। 

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने सभी ट्रेनों को लूप लाइन का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। यही नहीं लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुरेश सपरा ने स्थिति की पूरी तरह से जांच करने के लिए एक जांच बैठा दिया है। जानकारो की अगर माने तो यह घटना सबपर ट्रैक रखरखाव के कारण हुआ है। 

कांग्रेस ने उठाया यह सवाल

घटना पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा है। ट्वीट कर कांग्रेस ने कहा है कि "मोदी सरकार में सवारी अपनी जान की खुद जिम्मेदार है। लगातार रेलवे विभाग में कर्मचारियों की कमी के कारण अब रेल की पटरियां टेढ़ी हो रही हैं। कब हादसा हो जाय ये कहा नही जा सकता। वीडियो लखनऊ के निगोहा स्टेशन का है।"


 

Web Title: Pilot Nilanchal Express averted major accident after passing through curved tracks lucknow video

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे