क्या समाजवादी पार्टी भी टूटने वाली है? ओमप्रकाश राजभर ने किया चौंकाने वाला दावा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 3, 2023 15:26 IST2023-07-03T15:24:44+5:302023-07-03T15:26:06+5:30

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि महाराष्ट्र में जो हुआ वह उत्तर प्रदेश में दोहराया जाने वाला है। समाजवादी पार्टी के कई नेता पार्टी छोड़कर यूपी सरकार में शामिल होने जा रहे हैं और मंत्री पद की शपथ लेंगे।

OP Rajbhar says Many leaders from Samajwadi Party are going to leave party and join UP govt | क्या समाजवादी पार्टी भी टूटने वाली है? ओमप्रकाश राजभर ने किया चौंकाने वाला दावा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर

Highlightsमहाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घटनाक्रम पर सियासी बयानबाजी का दौर जारीओमप्रकाश राजभर ने एक चौंकाने वाला दावा कियाराजभर का कहना है कि समाजवादी पार्टी के कुछ नेता बीजेपी के साथ जा सकते हैं

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार के एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फड़नवीस के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा बनने के बाद सियासी बयानबाजी का दौर जारी है। अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि जो महाराष्ट्र में हुआ वैसा ही बहुत जल्द यूपी में भी हो सकता है। राजभर का कहना है कि समाजवादी पार्टी के कुछ नेता बीजेपी के साथ जा सकते हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा, "महाराष्ट्र में जो हुआ वह उत्तर प्रदेश में दोहराया जाने वाला है। समाजवादी पार्टी के कई नेता पार्टी छोड़कर यूपी सरकार में शामिल होने जा रहे हैं और मंत्री पद की शपथ लेंगे। एसपी सांसद अखिलेश से नाराज हैं। उन्हें सपा में अपना भविष्य नजर नहीं आ रहा है। सपा नेताओं के पार्टी छोड़ने का कारण यह है कि अखिलेश यादव तेलंगाना के सीएम केसीआर से मिलने जा रहे हैं लेकिन उनकी मुलाकात मायावती से नहीं हो रही है। बसपा और मायावती उत्तर प्रदेश में गेम चेंजर हैं। अगर मायावती जी तैयार हैं तो मैं उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करने को तैयार हूं, कांग्रेस भी यही चाहती है। 2024 में हम एक बिल्कुल नया मोर्चा देख सकते हैं।"

बता दें कि विपक्षी एकता की कोशिशों में जुटे अखिलेश यादव तेलंगाना के सीएम केसीआर से भी मिल रहे हैं और जदयू, राजद, कांग्रेस, वामपंथी दलों समेत कई पार्टियों के गठबंधन बनाने की कोशिशों वाली बैठक का हिस्सा भी बन रहे हैं।

दूसरी तरफ अजित पवार रविवार को महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और शरद पवार के करीबी सहयोगी माने जाने वाले प्रफुल्ल पटेल के भी बीजेपी के साथ जाने की अटकले हैं। सोमवार सुबह पटेल कल के घटनाक्रम के बाद सत्ता-बंटवारे पर बैठक के लिए अजीत पवार के आवास पर पहुंचे।

Web Title: OP Rajbhar says Many leaders from Samajwadi Party are going to leave party and join UP govt

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे