वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी के प्रमुख अखिलेश यादव पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख घमंडी हैं। राजभर ने अखिलेश पर समझौता करने के बाद धोखा देने का आरोप भी लगाया।
वाराणसी में पार्टी के मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने कहा, "अखिलेश यादव पहले समझौते का सहूर सीखें, इस लिए उनसे किसी की नही पटती है। 16 सीट पर हमसे समझौता किए और 12 अपने प्रत्याशियों को मेरे पार्टी से लड़ा दिए। ऐसे में हमारे नेता कहा जाएंगे, उन्होंने मुझे लास्ट समय में मजबूर कर दिया। वह इस घमंड में बोल रहें है, उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के विधायकों को तोड़कर सरकार चलाया शायद वह भूल गए।"
2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और पीएम मोदी को घेरने की कोशिश में जुटे विपक्ष को ओमप्रकाश राजभर ने सलाह दी कि मायावती को प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाए। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश की राजनीति में और देश की राजनीति में सबसे बड़ा चेहरा मायावती का है। सामान्य और ओबीसी वर्ग का प्रधानमंत्री बन गया है, दलित वर्ग का प्रधानमंत्री बनना बाकी है। दलित वर्ग में सबसे बड़ा चेहरा मायावती है, इनसे बड़ा चेहरा देश में कोई नहीं है।"
विपक्षी गठबंधन की अगामी बैठक को लेकर राजभर ने कहा कि 7 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में एक बैठक आयोजित की गई है। पटना के गांधी मैदान में वंचित शोषित जागरण महारैली करेंगे। यदि विपक्ष एकता बना रहा है, तो मायावती , नीतीश कुमार, सोनिया गांधी, जयंत चौधरी , अखिलेश यादव और उसमे हमे (ओपी राजभर) को भी ले लीजिए। ऐसे में 70 प्लस सीट लोकसभा में ही जीत जाएंगे।
बता दें कि हाल ही में राजभर ने कहा था कि सपा के कई विधायक भी अजीत पवार की तरह अपनी पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा के पाले में जा सकते हैं। इसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें कम बोलने की सलाह दी थी।