लाइव न्यूज़ :

यूपी विधान सभा का मानसून सत्र 7 अगस्त से, महंगा टमाटर योगी सरकार के बन सकता है मुसीबत! सत्र हंगामेदार रहने की संभावना

By राजेंद्र कुमार | Published: August 06, 2023 7:48 PM

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। 7 से 11 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। इसका संकेत रविवार को बसपा मुखिया मायावती ने दे दिया है। उन्होने ट्वीट के जरिए कहा कि मानसून सत्र के दौरान सदन में जनता के मुद्दे रखे जाएं, और विपक्ष भी इसके लिए सरकार को मजबूर करे।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा हैयूपी विधान सभा का मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावनाविधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन नियमावली बदलेगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। 7 से 11 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। सोमवार से शुरू होने वाले इस सत्र में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी(सपा), राष्ट्रीय लोकदल(रालोद), कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जहां महंगे टमाटर, छुट्टा पशु, किसानों की समस्या, बदहाल बिजली आपूर्ति और कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। वही दूसरी तरफ योगी सरकार विकास के मुद्दे पर केंद्रित रहते हुए विपक्ष पर पलटवार करते हुए सदन में अनुपूरक बजट को पास करने में जुटेगी। कुल मिलकर बेहद संक्षिप्त मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को सदन में घेरने का प्रयास करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।

इसका संकेत रविवार को बसपा मुखिया मायावती ने दे दिया है। उन्होने ट्वीट के जरिए कहा कि मानसून सत्र के दौरान सदन में जनता के मुद्दे रखे जाएं, और विपक्ष भी इसके लिए सरकार को मजबूर करे। मायावती के अनुसार योगी सरकार आम जनहित के जरूरी मुद्दे जैसे बढ़ती महंगाई, गरीबी,सड़क, बिजली, पानी, बेरोजगारी, शांति व्यवस्था और सुरक्षा की बदहाल स्थिति पर विशेष जिम्मेदारी का परिचय दे। इन्हें लेकर लोगों का जीवन त्रस्त व अस्त व्यस्त है। और विपक्ष सदन में सरकार के वादों एवं दावों की याद दिलाए। मायावती के इस कथन के बाद अब यह कहा जा रहा है कि मुख्य विपक्षी सपा के अलावा कांग्रेस व बसपा जहां टमाटर, छुट्टा पशु, महंगाई और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। यूपी में महंगा टमाटर हर परिवार को प्रभावित कर रहा है। इसके बाद भी सरकार की तरफ से टमाटर के दाम करने को लेकर कोई गंभीर प्रयास नहीं। सपा विधायकों का यह आरोप है। ऐसे आरोप लगाने वाले सपा विधायक ज़ाहिद बेग तो सोमवार को टमाटर को लेकर प्रदर्शन भी करने के सोच रहे हैं। सदन में सपा के मुखिया अखिलेश यादव के नेत्रत्व में योगी सरकार के विकास के दावों की बखिया उधेड़ी जाएगी। योगी सरकार द्वारा लाये जाने वाले अनुपूरक प्रस्ताव की वजह पूछी जाएगी। सदन के एक दर्जन से भी अधिक विधेयक भी पास कराये जाएंगे। 

अब तक चुप रहे विधायकों को बोलने का मौका मिलेगा 

विधानसभा में इस बार एक दिन उन विधायकों को भी बोलने का मौका दिया जाएगा जो अठारहवीं विधानसभा के अब तक के कार्यकाल में सदन में मौन रहे हैं। अठारहवीं विधान सभा के 39 सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने सदन में अब तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। मानसून सत्र अठारहवीं विधान सभा का पांचवां सत्र होगा। ऐसे में अब सदन के उन 39 सदस्यों को बोलने का मौका दिया जाएगा। अब तक सदन में खामोश रहने वाले विधायकों में सबसे अधिक 23 विधायक भाजपा, 15 विधायक सपा और एक अपना दल (सोनेलाल) के हैं। सदन के संचालन में विधान सभा की ओर से किए जा रहे नव प्रयोगों की श्रृंखला में यह भी नया प्रयोग होगा। इन विधायकों को किस दिन सदन में बोलने का अवसर मिलेगा, इसे विधान सभा की कार्यमंत्रणा समिति तय करेगी। इसके पहले विधान सभा अध्यक्ष की पहल पर सदन की महिला विधायकों को एक दिन बोलने का मौका दिया गया था।

विधान सभा की नई कार्य संचालन नियमावली भी पेश होगी

इसके अलावा सत्र के दौरान सदन की नई कार्य संचालन नियमावली (नई रूल बुक) भी पेश की जाएगी। जिसे उत्तर प्रदेश विधानसभा की ‘नई रूल बुक’कहा जाएगा। इस नई रूल बुक को लागू करने पर सदन में रजामंदी जताई जाएगी। विधानसभा की नई रूल बुक 64 साल पुरानी उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन नियमावली का स्थान लेगी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के अनुसार सदन संचालन में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल के चलते नियमावली में बदलाव हुए हैं। इसे इस तरह तैयार किया गया है कि सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका मिले।  ई- विधान व पेपरलेस विधानसभा की मुहिम के चलते बदलाव करना जरूरी हो गया था।

टॅग्स :UP Vidhan Sabha Monsoon SessionYogi Adityanathबीएसपीसमाजवादी पार्टीSamajwadi Party
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "अपनी भ्रष्ट नीतियों के कारण जनता का भरोसा खो बैठे हैं नरेंद्र मोदी", मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोपों के कटघरे में खड़ा किया प्रधानमंत्री को

भारतFact Check: राहुल गांधी रैलियों में ले जाते हैं चीन का संविधान? जानें लाल कवर वाले संविधान बुक का सच

भारतLok Sabha Elections 2024: "वे मुर्गे, भैंस और मंगलसूत्र की बात करते हैं, क्या प्रधानमंत्री को इस तरह की बात करनी चाहिए?", नरेंद्र मोदी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का तीखा हमला

भारतFact Check: कौशांबी में केशव प्रसाद मौर्य के विरोध का वीडियो भ्रामक, फैक्ट चेक में सामने आई ये सच्चाई, जानें

भारत"पीएमएलए का असली नाम 'प्रधानमंत्री की लाल आंख' है", कपिल सिब्बल ने ईडी की धारा को लेकर नरेंद्र मोदी पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशLok Sabha Election 2024: भीड़ हुई बेकाबू, राहुल गांधी और अखिलेश यादव बीच सभा छोड़कर निकले, सामने आएं कई वीडियो

उत्तर प्रदेश"हमारे परमाणु बम क्या फ्रिज में रखने के लिए हैं?", CM योगी आदित्यनाथ का मणिशंकर अय्यर पर पलटवार

उत्तर प्रदेशपूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दी, लेकिन सजा पर रोक से किया इनकार

उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के ​विकास को लगेंगे पंख, लखनऊ और विस्तार देगा मिग्सन लखनऊ सेंट्रल

उत्तर प्रदेशUP Board Result 2024: सीतापुर की प्राची निगम ने किया टॉप, 12वीं और 10वीं में इतने फीसदी छात्र हुए पास