लाइव न्यूज़ :

Mission Shakti in UP: नौ करोड़ से अधिक महिला मतदाता को भाजपा से जोड़ने की कवायद!, यूपी में शक्ति दीदी प्रोजेक्ट, जानिए क्या है

By राजेंद्र कुमार | Updated: September 27, 2023 17:58 IST

Mission Shakti in UP: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ हुई करीब एक घंटे के वार्ता के बाद अब राज्य में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए योगी सरकार 'मिशन शक्ति' अभियान का नया चरण अक्टूबर में शारदीय नवरात्र से शुरू करेगी.

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्र व राज्य सरकार की अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा. सीएम योगी की पहल पर पहल पर मिशन शक्ति के तहत 'शक्ति दीदी प्रोजेक्ट' को प्रदेश के हर जिले में चलाया जाएगा.शक्ति दीदी प्रोजेक्ट का शुभारम्भ इसी माह हुआ है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में महिला मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ना अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शीर्ष प्राथमिकता शामिल हो गया है.

बीते दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ हुई करीब एक घंटे के वार्ता के बाद अब राज्य में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए योगी सरकार 'मिशन शक्ति' अभियान का नया चरण अक्टूबर में शारदीय नवरात्र से शुरू करेगी.

सूबे में इस अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उन्हे आपात परिस्थितियों में मदद के प्रबंध की जानकारी तो मिलेगी ही, केंद्र व राज्य सरकार की अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा. इसके साथ ही सीएम योगी की पहल पर पहल पर मिशन शक्ति के तहत 'शक्ति दीदी प्रोजेक्ट' को प्रदेश के हर जिले में चलाया जाएगा.

सरकार और पुलिस की मददगार बनेगी महिलाएं:

शक्ति दीदी प्रोजेक्ट का शुभारम्भ इसी माह हुआ है. इसके संचालन के लिए गत 5 सितंबर से 21 सितंबर तक प्रदेश के 7 कमिश्नरेट और 68 जनपदों के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण (प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण) कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को प्रशिक्षित किया है.

गृह विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रशिक्षित महिला अधिकारी और महिला कर्मी अपने-अपने कमिश्नरेट और जनपदों में जाकर मास्टर ट्रेनर के रूप में महिला बीट पुलिस अधिकारियों (शक्ति दीदी) को प्रशिक्षित करेंगी. इसके बाद नवरात्रि से विधिवत अभियान संचालित होगा.

वर्तमान में महिला बीट अधिकारी द्वारा महिला बीट क्षेत्र में भ्रमण करते हुए चौपाल का आयोजन, महिलाओं को व्हाट्सएप के माध्यम से जोड़ने, विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर, महिला हेल्पडेस्क और अलग-अलग सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने की कार्यवाही की जा रही है.

सादे कपड़ों में तैनात पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर छेड़खानी करने वालों पर कार्यवाही भी हो रही है तो यौन अपराध की पीड़िताओं की आवश्यकतानुसार काउन्सलिंग भी की जा रही है. सीएम योगी की पहल से शुरू किए जा रहे अभियान के इस नए चरण के केंद्र में 'शक्ति दीदी' के रूप में महिला बीट अधिकारी होंगी.

जिनके साथ स्वास्थ्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के स्थानीय कार्मिक उपस्थित होंगे ताकि मौके पर ही योजनाओं से वंचित पात्र महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार हर सप्ताह एक नियत दिन 'शक्ति दीदी' (महिला बीट अधिकारी) के साथ आशा, एएनएम, रोजगार सेवक, लेखपाल, आंगनबाड़ी कर्मचारी आदि गांव में महिलाओं के साथ संवाद करेंगे.

महिला बीट अधिकारी द्वारा महिलाओं को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी देंगी तो आपात परिस्थितियों में उपयोगी 112, 108, 1090, 181 जैसी हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में भी जागरूक करेंगी. वहीं अन्य विभागीय कार्मिक विभिन्न योजनाओं के लिए पात्र, किंतु अब तक वंचित महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाएंगे.

महिलाओं से सीधे कनेक्ट करने की योजना:

केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए महिला आरक्षण विधेयक के बाद यूपी में योगी सरकार की 'शक्ति दीदी' प्रोजेक्ट महिलाओं से सीधे कनेक्ट कराने की अब तक की सबसे बड़ी योजना है. अगर यह योजना अपने लक्ष्य में कामयाब हुई तो लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं के बीच सत्तारूढ़ दल की पकड़ मजबूत होगी.

यही नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी यूपी में महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस से जोड़ने के लिए महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को उठाने का फैसला किया है. इस संबंध में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बीते दिनों निर्देश भी दिये हैं.

उनके इस निर्देश के बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी पुलिस कमिश्नरों और कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि हर जिला और कमिश्नरेट में महिला थाना प्रभारी के अतिरिक्त एक अन्य थाने का प्रभार भी महिला पुलिस अधिकारी को दिया जाए. सरकार के ये फैसले सूबे की नौ करोड़ महिलाओं को भाजपा से जोड़ने की कवायद बताई जा रही है.

टॅग्स :योगी आदित्यनाथलखनऊउत्तर प्रदेशBJPआरएसएसलोकसभा चुनाव 2024
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत