Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठजोड़ कर सकती हैं मायावती!, पीएम मोदी और सीएम योगी पर बसपा प्रमुख ने बोला हमला, 80 संसदीय सीट पर रणनीति में जुटीं

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 21, 2023 19:03 IST2023-06-21T19:02:01+5:302023-06-21T19:03:50+5:30

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए बुधवार को मायावती ने कांग्रेस के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला.

Lok Sabha Elections 2024 bsp chief Mayawati may tie up with Congress in Lok Sabha elections attacks PM Modi and CM Yogi engaged strategy 80 parliamentary seats | Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठजोड़ कर सकती हैं मायावती!, पीएम मोदी और सीएम योगी पर बसपा प्रमुख ने बोला हमला, 80 संसदीय सीट पर रणनीति में जुटीं

file photo

Highlightsहर राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.यूपी और देश के बदलते राजनीतिक हालातों पर चर्चा की.मायावती केंद्र की मोदी और योगी सरकार की तमाम नीतियों से खासी नाखुश दिखीं.

Lok Sabha Elections 2024: देश में सबसे अधिक 80 संसदीय सीट वाले उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लग गई है. हर राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बुधवार को पार्टी के मंडल और जिला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ यूपी और देश के बदलते राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. इस विचार-विमर्श में मायावती केंद्र की मोदी और योगी सरकार की तमाम नीतियों से खासी नाखुश दिखी.

मायावती का कहना है कि केंद्र तथा राज्य की भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा जैसे जरुरी मुद्दों से लोगों का ध्यान बांटने के लिए जातिवादी, साम्प्रदायिक व धार्मिक विवादों को जानबूझकर पूरी छूट व शह दे रही है, जिस कारण प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की प्रगति भी प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से प्रभावित हो रही है.

धार्मिक उन्माद फैला रहा है. फिलहाल मायावती के इस रुख से सूबे में राजनीतिक अटकलें लगाई जाने लगी हैं. भाजपा सरकार के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए बुधवार को मायावती ने कांग्रेस के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला. ना ही उन्होने बैठक के बारे में जारी किए गए दो पेज के प्रेस नोट में कांग्रेस का जिक्र किया.

जबकि इस प्रेस नोट में यह लिखा गया है कि योगी सरकार सूबे की कानून व्यवस्था को सुधारने में असफल साबित हुई और समाजवादी पार्टी की हुकूमत की हाथ ही कुछ क्षेत्रों में विकास कार्य करने पर ध्यान दे रही हैं. मायावती का कहना है कि वर्तमान में देश को पहले से ज्यादा बड़ी और कठिन चुनौतियों का सामना करण पड़ा रहा है.

देश के कई राज्य जैसे कि यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि में कथित लव जिहाद, धर्मांतरण, हिजाब, मजार, व स्कूल/कालेज विध्वंश, मदरसा जांच, बुलडोजर राजनीति तथा धार्मिक उन्माद फैयालाने वाले नफ़रती.संकीर्ण बयानों तथा कार्रवाइयों से देश में तनाव तथा दहशत का माहौल व्याप्त है, केंद्र तथा राज्य सरकारों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. 

बसपा के इस दो पेज के प्रेस नोट में मायावती ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है. और कांग्रेस पर चुप्पी साधी है. जबकि इससे पहले मायावती कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही एक कटघरे में खड़ी करती रही हैं. बीते कई सालों बाद यह पहला मौका है जबकि मायावती ने कांग्रेस पर सीधा हमला करने से कोताही बरती हैं और बुधवार को उन्होंने कांग्रेस को लेकर किसी तरह का कोई हमला नहीं बोला.

कहा जा रहा है कि मायावती ने सतीश चंद्र मिश्र से राय मशविरा करने के बाद भी भाजपा पर निशाना साधा है. पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद थे. इस बैठक के दौरान मायावती ने 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक पर भी किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होने सिर्फ यही कहा कि विपक्षी पार्टी की गतिविधियों पर उनकी नजर है.

मायावती के इस कथन को लेकर यह कहा जा रही है कि मायावती चुनावी गठबंधन को लेकर भी विचार विमर्श कर रही है. क्योंकि पार्टी के तमाम नेता यह चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी अकेले नहीं कुछ राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े, ताकि पार्टी का वर्ष 2014 जैसा हश्र ना हो. शायद यहीं वजह है कि मायावती भी गठबंधन को लेकर अपने राजनीतिक नफे-नुकसान का आकलन करते हुए बुधवार को मोदी-योगी सरकार पर हमला बोला और कांग्रेस पर चुप रही हैं. 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024 bsp chief Mayawati may tie up with Congress in Lok Sabha elections attacks PM Modi and CM Yogi engaged strategy 80 parliamentary seats

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे