लाइव न्यूज़ :

कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में नहीं बिकेगा मांस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए कड़े निर्देश

By अंजली चौहान | Updated: June 28, 2023 10:32 IST

सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा करने वाले शिव भक्तों के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए रास्ते में पीने के पानी की व्यवस्था भी की जानी चाहिए और उन्हें हर सुविधा मुहैया होनी चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देसीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि शरारती तत्व दूसरे समुदाय के लोगों को बेवजह भड़काने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखेंकांवड़ यात्रा मार्ग में यूपी में खुले में मांस नहीं बिकेगा सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के भक्तों के लिए जरूरी इंतजाम के आदेश दिए

लखनऊ: सावन महीने की शुरुआत के साथ ही देश में कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है। चार जुलाई से सावन का पावन महीना प्रारंभ होने वाला है और इससे पहले उत्तर प्रदेश में इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आदेश जारी कर कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस बेचने और खरीदने पर प्रतिबंद लगा दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "कांवड़ भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए, कांवर यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस की बिक्री और खरीद नहीं होनी चाहिए। यात्रा मार्ग पर स्वच्छता-स्वच्छता बनाए रखी जानी चाहिए।"

इसके अलावा मार्ग में पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है, "भीषण गर्मी को देखते हुए रास्ते में पीने के पानी की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। जहां भी भोजन शिविर लगाए जाएं, टीम को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए।"

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पुलिस आयुक्तों, मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों के साथ शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुदृढ़ कानून व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। 

कई त्योहारों के मद्देनजर लिया गया फैसला

इस दौरान सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा, "श्रावण का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस साल अधिमास के कारण श्रावण महीना दो महीने का है। इस दौरान श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी और रक्षाबंधन के त्योहार मनाए जाएंगे।"

उन्होंने कहा कि श्रावण माह में पारंपरिक कांवर यात्रा होगी। इस दौरान सोमवार की पूजा का भी विशेष महत्व है। इससे पहले 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी। साफ है कि यह समय कानून-व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील है इसलिए हमें लगातार सतर्क और सावधान रहना होगा।

सीएम योगी ने आगे कहा कि इस वर्ष रमज़ान माह और ईद के दौरान धार्मिक गतिविधियों के कारण यातायात प्रभावित नहीं हुआ। इस प्रयास की पूरे देश में सराहना हुई है। इस बार बकरीद और मुहर्रम के अवसर पर भी हमें इसे लागू करना होगा। 

वहीं, स्थानीय प्रशासन द्वारा इस संबंध में संबंधित धर्मगुरुओं/बुद्धिजीवियों से बातचीत करने का आदेश दिया गया है। बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान पहले से ही चिह्नित कर लिया जाए। विवादित स्थानों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए।

यूपी सीएम की ओर से कहा गया है कि हर जिले में कुर्बानी के बाद निकलने वाले अपशिष्टों के व्यवस्थित निस्तारण के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना होनी चाहिए। अन्यथा ये कूड़े बीमारी का कारण बनते हैं।

सीएम ने आगे कहा, ''हर त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाया जाए, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएं। पिछले अनुभवों के आधार पर गोताखोरों की तैनाती करते हुए, कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी लगाए जाएं।'' कांवड़ शिविरों की स्थापना का स्थान पहले से ही चिन्हित कर लिया जाए ताकि यातायात बाधित न हो। 

सीएम ने प्रशासन को त्योहारों के दौरान आम जनता को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। सीएम ने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना राज्य में न हो इसके लिए सभी चौंकन्ने रहे और स्थिति पर नजर बनाए रखें।  

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशईदहिंदू त्योहारHindu Festival
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत