यूपी में भारी बारिश का कहर! 23 की मौत, कई इलाके डूबे, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हालात पर कही ये बात
By अनिल शर्मा | Published: September 12, 2023 01:02 PM2023-09-12T13:02:05+5:302023-09-12T13:06:10+5:30
कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई और हजारों मकान और दफ्तर कई फुट तक पानी में डूब गए। हालात के मद्देनजर राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, लखमीपुर खीरी समेत राज्य के कुछ जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए।

यूपी में भारी बारिश का कहर! 23 की मौत, कई इलाके डूबे, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हालात पर कही ये बात
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और बारिश संबंधित घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो गई। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई और हजारों मकान और दफ्तर कई फुट तक पानी में डूब गए। हालात के मद्देनजर राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, लखमीपुर खीरी समेत राज्य के कुछ जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए।
प्रदेश कई जिलों में हो रही भारी बारिश पर राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को कहा कि सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। बकौल यूपी के डिप्टी सीएम, अतिवृष्टि को लेकर सरकार सतर्कता से काम कर रही है। जलभराव वाले स्थानों से पानी निकालने का काम हो रहा है और प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया है... चिकित्सालयों, बिजली विभाग को अलर्ट किया गया है।"
उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में हो रही भारी बारिश पर राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का कहना है, "अतिवृष्टि को लेकर सरकार सतर्कता से काम कर रही है। जलभराव वाले स्थानों से पानी निकालने का काम हो रहा है और प्रभावित लोगों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया है... चिकित्सालयों, बिजली… pic.twitter.com/BcpUhnQDog
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2023
इस बीच मुरादाबाद में भी भारी बारिश के बाद स्थिति काफी खराब हो चुकी है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक स्थानीय नागरिक जितेंद्र ने बताया कि, "यहां लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीछे एक नाला है जो टूट गया है, उसी नाले का पानी पूरे इलाके में भर जाता है।" एक अन्य स्थानीय नागरिक कमल ने बताया, "यहां एक दिन की बारिश में ही पूरी गली में पानी भर जाता है। पानी निकलने में करीब 6 दिन लग जाते हैं।"
#WATCH मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश:स्थानीय नागरिक जितेंद्र ने बताया कि, "यहां लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीछे एक नाला है जो टूट गया है, उसी नाले का पानी पूरे इलाके में भर जाता है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2023
स्थानीय नागरिक कमल ने बताया, "यहां एक दिन की बारिश में ही पूरी गली… https://t.co/uUPQIEQm2gpic.twitter.com/JAdm6KVI6S
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी, हरदोई कानपुर, बहराइच और उन्नाव समेत करीब 22 जिलों में जोरदार बारिश हुई। राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बारिश से संबंधित घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक 13 लोगों की मौत अतिवृष्टि (अत्यधिक बारिश) के कारण हुई है, जबकि चार की मौत बिजली गिरने से और दो की डूबने से हुई। हरदोई में चार, बाराबंकी में तीन, प्रतापगढ़ और कन्नौज में दो-दो और अमेठी, देवरिया, जालौन, कानपुर, उन्नाव, संभल, रामपुर और मुजफ्फर नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
सोमवार को राहत आयुक्त ने कहा कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबंकी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, लखनऊ, बदायूं, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है।