रामलला का प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में खोले जाएंगे पांच पुलिस थाने, कोतवाली का अत्याधुनिक भवन भी निर्मित होगा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2023 19:59 IST2023-07-21T19:51:49+5:302023-07-21T19:59:39+5:30
अयोध्या में बढ़ती भीड़ और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान लाखों की भीड़ को अनुमानित करते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं। अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में राम जन्मभूमि मंदिर में प्रस्तावित प्रभु राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही पांच नए पुलिस थाने खोल दिए जाएंगे।

अयोध्या में तैयारियां जोरों पर हैं
अयोध्या: अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में राम जन्मभूमि मंदिर में प्रस्तावित प्रभु राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही पांच नए पुलिस थाने खोल दिए जाएंगे। अयोध्या कोतवाली अंतर्गत पर्यटन थाना नया घाट पर, दूसरा दर्शन नगर कोतवाली को थाना का दर्जा दे दिया जाएगा। तीसरा हनुमानगढ़ी मंदिर के अगल-बगल में उपलब्ध जमीन पर नया हनुमान गढ़ी थाना खोला जाएगा।
इसी के साथ ही कोतवाली नगर के अंतर्गत सहादतगंज पुलिस चौकी तथा देवकाली पुलिस चौकी को भी थाना का दर्जा दिया जाएगा। उक्त जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके नैयर ने देते हुए बताया कि जनवरी माह में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा के पहले गृह विभाग द्वारा यह कार्य संपन्न कराया जाना है जिसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में बढ़ती भीड़ और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान लाखों की भीड़ को अनुमानित करते हुए यह प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अयोध्या कोतवाली के नए भवन को बाग विजेसर में बनाया जा रहा है जो अत्याधुनिक थाना होगा इसी के साथ ही अयोध्या में पुलिस लाइन का भी निर्माण प्रस्तावित है।
अयोध्या पुलिस आधुनिक संयंत्रों और अनेक उपकरणों से सुसज्जित रखी जाएगी। सरजू नदी के तट पर जेल पुलिस चौकी की भी स्थापना की जा चुकी है जिससे डूबने वाले श्रद्धालुओं की सहायता की जा सके।
बता दें कि जनवरी माह में प्रस्तावित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर र प्रशासन अपने स्तर से अनेक तैयारियां कर रहा है। आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने में कोई परेशानी ना हो, इसकी तैयारी भी हो रही है। अयोध्या मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी होटल, धर्मशाला, सराय रेस्टोरेंट के मालिकों के साथ एक बैठक की और उन्हें अवगत कराया कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या में अपेक्षित है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए अपने-अपने होटल धर्मशाला को सुसज्जित बनाएं और श्रद्धालुओं के सुविधा के सभी प्रबंध सुनिश्चित करें।
अयोध्या का श्री राम हवाई अड्डा भी लगभग बनकर तैयार है जो नवंबर माह से प्रारंभ होने की संभावना है। इसी प्रकार से अयोध्या धाम के रेलवे स्टेशन भी प्रथम चरण का काम पूरा करके श्रद्धालुओं के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। अयोध्या में स्थित रामघाट हाल्ट कोई स्टेशन का दर्जा दिए जाने का कार्य चल रहा है इसी तरह अयोध्या से जुड़े दर्शन नगर रेलवे स्टेशन को भी आधुनिक सुविधा युक्त स्टेशन बनाया जा रहा है। अयोध्या से सटे ही मसौदा सलारपुर स्टेशनों को भी आधुनिक रूप से सजाया जा रहा है।