लाइव न्यूज़ :

यूपी में हुआ 'नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश' अभियान का शुभारंभ, सीएम योगी ने किया नशे से दूर रहने का आह्वान

By राजेंद्र कुमार | Updated: August 12, 2023 17:20 IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश' अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेश के सभी युवाओं को नशा मुक्ति के इस सबसे बड़े अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।

Open in App
ठळक मुद्देयुवाओं को नशे से दूर रहना होगा : ब्रजेश पाठकमेरा बेटा नशा करता था, मैं नहीं बचा पाया : कौशल किशोर सीएम योगी ने कहा कि नशा, नाश का कारण है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'नशा मुक्त प्रदेश-सशक्त प्रदेश' अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेश के सभी युवाओं को नशा मुक्ति के इस सबसे बड़े अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। सीएम योगी ने कहा कि नशा, नाश का कारण है। नशा वास्तव में जवानी को समाप्त करने का एक कारण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जितना दूर रहकर हम स्वस्थ चिंतन को बढ़ावा दे सकें, उतना ही बेहतर है।

सीएम योगी ने कहा, "उत्तर प्रदेश के अंदर 9 करोड़ युवा हैं। इन 9 करोड़ युवाओं के सपनों को नई उड़ान देनी है, उनके सपनों का उत्तर प्रदेश बनाना है तो उन्हें नशा मुक्त बनाने के इस पवित्र अभियान के साथ जोड़ना ही होगा।"

मेरा बेटा नशा करता था, मैं नहीं बचा पाया : कौशल किशोर

इस कार्यक्रम में मौजूद मोहनलालगंज से भाजपा के सांसद और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री कौशल किशोर ने नशा के दुष्परिणामों का जिक्र किया। उन्होने कहा कि मेरा बेटा नशा करता था। मैं सांसद होने के बाद भी बेटे को नहीं बचा पाया। हम सबको अपने बच्चों को नशे की लत से बचाना होगा। कौशल किशोर ने यह भी कहा कि नशे के आदी होने वाली बच्चे चोरी और अपराध की घटनाओं को अंजाम देते है। शराब ,गांजा अफीम ,सिगरेट, मसाला बेचने वाला खुद नशा नहीं करता है। यह दावा करते हुए उन्होंने नशे से बचाव के लिए दो सुझाव दिए।

कौशल किशोर ने कहा कि सभी बच्चों को दीपावली के दिन अपने परिवार के लोगों को नशा और जुआ खेलने से मना करना होगा। रक्षाबंधन पर बहन अपने भाइयों से नशा न करने की वचन मांगे। ताकि हर घर से नशे के खिलाफ मुहिम शुरू होकर यूपी को नशा मुक्त और सशक्त प्रदेश बनाया जा सके। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी और कौशल किशोर ने यह प्रेरणादायक बातें कही।

युवाओं को नशे से दूर रहना होगा : ब्रजेश पाठक

इस अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस को नशा मुक्त बनाने के लिए युवाओं से संकल्प कराया। और कहा कि यूपी में इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी पूरी तरह से समाप्त हो गई है। अब नशे के कुचक्र को खत्म करने पर हमें जुटाना होगा। इसके लिए युवाओं को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा। नशा जवानी को समाप्त करने का कारण है। जवानी में देश, समाज व अपने सपनों को बुनना चाहिए। नशे के चक्कर में शरीर को खराब करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जवानी में युवा नशे का आदी हो जाएगा तो वह युवा किसी लायक नहीं रहेगा। हम सबको समझना होगा। यह नशा नाश का कारण होता है। इससे युवाओं को दूर रहना होगा।

टॅग्स :योगी आदित्यनाथलखनऊBrajesh Pathakउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत