लाइव न्यूज़ :

'लुंगी और नाइटी पहनकर नहीं घूमें...' ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी ने जारी किया अजब 'ड्रेस को़ड'; जानें क्या है पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: June 14, 2023 14:50 IST

ग्रेटर नोएडा की की हिमसागर हाउसिंग सोसाइटी में RWA की ओर से जारी एक नोटिस चर्चा का विषय बन गई है। इसमें सोसाइटी कैंपस में पुरुषों से लुंगी पहनकर नहीं घूमने को कहा गया है। वहीं, महिलाओं से नाइटी नहीं पहनने को कहा गया है।

Open in App

नोएडा: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आने वाले ग्रेटर नोएडा की हिमसागर हाउसिंग सोसाइटी की ओर से 'ड्रेस कोड' को लेकर सर्कुलर जारी करने का मामला चर्चा में आ गया है। दरअसल, सोसाइटी के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सोसाइटी में घूमते समये कपड़े पहनने का ख्याल रखा जाए। इसमें कहा गया है कि कपड़े ऐसे हो जिससे दूसरे लोग असहज महसूस नहीं करें। 

इसमें सोसाइटी के कैंपस में पुरुषों के लिए लुंगी और महिलाओं के लिए नाइटी नहीं पहनने को कहा गया है। सोशल मीडिया पर इस नोटिस की तस्वीरें वायरल होने के बाद यूजर्स की कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। वहीं सोसाइटी में इस नोटिस को लेकर लोग दो खेमों में बंट गए हैं।  

लुंगी और नाइटी पर बैन! क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-4 की सहकारी आवास समिति का है। इसे हिमसागर अपार्टमेंट भी कहते हैं। हिमसागर अपार्टमेंट के सचिव हरिप्रकाश की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, 'सभी निवासी यहां के सदस्य हैं। आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि जब कभी सोसाइटी में विचरण करें तो अपने आचरण और पहनावे पर विशेष ध्यान रखें। अपने व्यवहार से किसी को आपत्ति जताने का मौका न दें। आपके बालक और बालिका भी आपसे सीखते हैं। अतः सभी से अनुरोध है कि लुंगी और नाइटी घर का पहनावा हैं, इन्हें घर से बाहर नहीं पहनना चाहिए। लिहाजा लुंगी और नाइटी पहनकर सोसाइटी में विचरण नहीं करें।'

बहरहाल, इस पूरे मामले पर सोसाइटी के कुछ लोगों ने इसे सही फैसला बताया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हर किसी को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का अधिकार है। इस पर पाबंदी लगाना ठीक नहीं है।

वहीं, विवाद बढ़ने पर सोसाइटी के अध्यक्ष सीके कालरा ने कहा, 'हमें सोसाइटी के कुछ लोगों के द्वारा शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि कुछ लोग पार्क में ऐसे कपड़े पहन कर घूमते हैं जिससे दूसरे असहज महसूस करते हैं। सोसाइटी के लोगों की शिकायत के बाद ही यह नोटिस 10 जून को जारी किया था। हमने किसी की भावनाओं को आहत नहीं किया है और ना ही किसी तरह के पहनावे पर रोक लगाई है। हमने सिर्फ लोगों से यह आग्रह किया है कि इस तरह के कपड़े पहनकर पार्क में न घूमे कि जिससे दूसरे लोग असहज महसूस करें।' 

सीके कालरा ने कहा कि पहले नोटिस के बाद अब एक एक और नोटिस जारी किया है। इसमें साफ किया गया है कि किसी को भी कोई कपड़ा नहीं पहनने के लिए बाध्य नहीं किया गया है और ना ही किसी के ऊपर थोपा गया है। इस नोटिस से किसी की भावना को आहत करने का कोई उद्देश नहीं था।'

टॅग्स :नोएडा समाचारउत्तर प्रदेश समाचारदिल्ली-एनसीआर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

उत्तर प्रदेश अधिक खबरें

उत्तर प्रदेशहनीमून मनाने यूपी से सिक्किम गया कपल लापता, हादसे का शिकार हुई बस; पहाड़ी से 1,000 फीट नीचे नदी में गिरा वाहन

उत्तर प्रदेशKaushambi Accident: खुशियों के बीच पसरा मातम, बारात से लौट रही कार की पेड़ से टक्कर, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशBSP Mayawati: पारिवारिक विवाद में उलझी मायावती ने भाई से भी वापस लिया पद, अब आनंद कुमार की जगह रणधीर बेनीवाल बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

उत्तर प्रदेशआज का पंचांग 10 जनवरी 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

उत्तर प्रदेशUP Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर, 2 की मौत