"हमारे परमाणु बम क्या फ्रिज में रखने के लिए हैं?", CM योगी आदित्यनाथ का मणिशंकर अय्यर पर पलटवार
By आकाश चौरसिया | Updated: May 12, 2024 14:40 IST2024-05-12T13:03:26+5:302024-05-12T14:40:49+5:30
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए शनिवार को एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सवाल करते हुए पूछा, "क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं?"

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की उस टिप्णी पर जवाब देते हुए एक इंटरव्यू में कहा, "क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं?" गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मणिशंकर अय्यर ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उनके पास परमाणु बम है। अक्सर मणिशंकर अय्यर इस तरह की टिप्पणियां करके सुर्खियों में आ जाते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह प्रतिक्रिया इंडिया टीवी के रजत शर्मा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान सामने आई। जब रजत शर्मा ने मणिशंकर अय्यर के बयान का जिक्र किया तो योगी ने कहा, 'क्या हमारे पास रेफ्रिजरेटर में रखने के लिए हमारे एटम बम हैं?'
हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं क्या! pic.twitter.com/boH7bjLHGe
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 11, 2024
उत्तर प्रदेश के सीएम ने आगे कहा, "ये कांग्रेस के हो सकते हैं, भारत के नहीं। नया भारत किसी को उकसाता नहीं है, लेकिन ऐसा करने वालों को छोड़ता भी नहीं है। ये नया भारत है। घुसपैठ करने पर भी यह जवाब देगा। इससे पहले दिया भी है। आज स्थिति यह है कि जब कोई पटाखा जोर से फूटता है तो पाकिस्तान कहता है कि यह मेरा द्वारा नहीं किया गया है। ये नया भारत की पहचना है"।
'पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उनके पास परमाणु बम है,' कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि हमारे एटम बम क्या फ्रिज में रखने के लिए हैं? उन्होंने कहा कि ये 'नया भारत' है. सीएम योगी ने कहा कि 'नया… pic.twitter.com/wjSf00MYyN
— ABP News (@ABPNews) May 11, 2024
सैम पित्रोदा के बाद अब लोकसभा चुनाव के बीच पाकिस्तान की तारीफ करने पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर निशाने पर आ गए हैं।
15 अप्रैल को चिल पिल को दिए इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने कहा, "पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और एक सम्मानित राष्ट्र है। आप पाकिस्तान से कठोरता के साथ बात कर सकते हैं। लेकिन बातचीत शुरू करें, उनके पास भी परमाणु बम है, लेकिन अगर कोई पागल व्यक्ति लाहौर स्टेशन पर हमारा बम विस्फोट कर दे, तो आठ सेकंड, आठ क्षण के भीतर उसकी रेडियोएक्टिविटी अमृतसर तक पहुंच जायेगी।''
इससे पहले कांग्रेस ओवरसीज के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज की तरह दिखते हैं और दक्षिण भारत के लोग अफ्रीका की तरह दिखते हैं। 82 वर्षीय को उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के बाद इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा।