अखिलेश यादव ने दिया ओमप्रकाश राजभर को जवाब, कहा- जो विधायक संपर्क में हैं उन्हें लेकर जाएं
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 3, 2023 19:03 IST2023-07-03T19:02:03+5:302023-07-03T19:03:31+5:30
अखिलेश यादव हैदराबाद दौरे पर हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जो महाराष्ट्र में हुआ वैसा ही बहुत जल्द यूपी में भी हो सकता है। ओमप्रकाश राजभर ने सपा में टूट की बात कही थी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
हैदराबाद: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि जो महाराष्ट्र में हुआ वैसा ही बहुत जल्द यूपी में भी हो सकता है। राजभर का कहना है कि समाजवादी पार्टी के कुछ नेता बीजेपी के साथ जा सकते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के संपर्क में जो भी सपा विधायक है उसे लेके जाएं। अखिलेश यादव हैदराबाद दौरे पर हैं। यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से मिलने के बाद सपा प्रमुख मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, "हम सब मिलकर बीजेपी को हटाना चाहते हैं। कांग्रेस और केसीआर से बात चल रही है और हम सब मिलकर लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे।"
इससे पहले ओमप्रकाश राजभर ने कहा था, "महाराष्ट्र में जो हुआ वह उत्तर प्रदेश में दोहराया जाने वाला है। समाजवादी पार्टी के कई नेता पार्टी छोड़कर यूपी सरकार में शामिल होने जा रहे हैं और मंत्री पद की शपथ लेंगे। एसपी सांसद अखिलेश से नाराज हैं। उन्हें सपा में अपना भविष्य नजर नहीं आ रहा है। सपा नेताओं के पार्टी छोड़ने का कारण यह है कि अखिलेश यादव तेलंगाना के सीएम केसीआर से मिलने जा रहे हैं लेकिन उनकी मुलाकात मायावती से नहीं हो रही है। बसपा और मायावती उत्तर प्रदेश में गेम चेंजर हैं। अगर मायावती जी तैयार हैं तो मैं उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करने को तैयार हूं, कांग्रेस भी यही चाहती है। 2024 में हम एक बिल्कुल नया मोर्चा देख सकते हैं।"
राजभर के बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राजभर की बात कोई गंभीरता से नहीं लेता सिर्फ वह मीडिया में बने रहने के लिए उटपटांग बयानबाजी करते हैं। सपा को उनकी सलाह की जरूरत नहीं है और न ही वह इतने बड़े सलाहकार है कि सपा को सलाह दें।