अखिलेश ने बताया 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने का फार्मूला, कहा- NDA पर भारी पड़ेगा PDA

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 17, 2023 14:26 IST2023-06-17T14:24:06+5:302023-06-17T14:26:02+5:30

अखिलेश यादव ने देश में जातीय जनगणना कराने की बात कही और सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरियों में भी आरक्षण दिए जाने का समर्थन किया। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में पीडीए यानी कि पिछड़े, दलित और अल्‍पसंख्‍यक बड़ी भूमिका निभाएंगे और एनडीए यानी भाजपा गठबंधन को हराएंगे।

Akhilesh told the formula to defeat BJP in 2024 Lok Sabha elections | अखिलेश ने बताया 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हराने का फार्मूला, कहा- NDA पर भारी पड़ेगा PDA

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Highlightsविपक्षी दल अभी से भाजपा को घेरने की रणनीति बनाने लगे हैंअखिलेश ने बताया 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में जीत का फार्मूलाकहा- पिछड़े, दलित और अल्‍पसंख्‍यक बड़ी भूमिका निभाएंगे

नई दिल्ली: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दल अभी से भाजपा को घेरने की रणनीति बनाने लगे हैं। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आप और अन्य विपक्षी दलों की कोशिश है कि भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ा जाए। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी इस क्रम में लगातार विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटें जीतने का दावा किया था। अब सपा प्रमुख ने वो फार्मूला भी बताया है जिससे भाजपा को यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर हराया जा सकता है।

एनडीटीवी कॉन्‍क्‍लेव में अखिलेश यादव ने कहा,  "2024 के लिए मैंने नारा दिया है- '80 हराओ, बीजेपी हटाओ'। मैं चाहता हूं कि दूसरे दल बड़े दिल के साथ समाजवादी पार्टी के साथ आएं और यकीन दिलाता हूं कि 80 की 80 सीटों पर हमारी जीत होगी। इससे पहले भी हमने कई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है और उसके परिणाम भी सामने आए हैं। इस बार भी हमें इस फॉर्मूले पर काम करना चाहिए। कई वरिष्‍ठ नेताओं से बात करने के बाद यही निष्‍कर्ष निकल है कि जो दल जहां मजबूत है, वहां उसके उम्‍मीदवार का समर्थन करना चाहिए।"  

अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में पीडीए यानी कि  पिछड़े, दलित और अल्‍पसंख्‍यक बड़ी भूमिका निभाएंगे और एनडीए यानी भाजपा गठबंधन को हराएंगे। अखिलेश ने कहा कि 2014 में भाजपा उत्‍तर प्रदेश के दम पर ही सत्‍ता में आई थी और इस बार यूपी के दम पर ही सत्‍ता से बाहर जाएगी।

अखिलेश यादव ने देश में जातीय जनगणना कराने की बात कही और सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरियों में भी आरक्षण दिए जाने का समर्थन किया।  सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि पिछले 6 सालों में यूपी में भाजपा सरकार ने एक भी नया जिला अस्पताल नहीं बनवाया है। उन्होंने योगी सरकार पर सपा के समय शुरू की गई एंबुलेंस सेवा को समाप्त करने का आरोप भी लगाया।

Web Title: Akhilesh told the formula to defeat BJP in 2024 Lok Sabha elections

उत्तर प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे