भीषण हादसा! गाजियाबाद के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस और एसयूवी में टक्कर, 6 लोगों की मौत
By विनीत कुमार | Updated: July 11, 2023 10:38 IST2023-07-11T10:19:43+5:302023-07-11T10:38:07+5:30
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक स्कूल बस के एसयूवी गाड़ी से आमने-सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई।

गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा (फोटो- वीडियो ग्रैब, ट्विटर)
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस के एक एसयूवी से टकरा जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस गलत दिशा से आ रही थी, तभी सुबह राहुल विहार के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर उसकी एसयूवी से टक्कर हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा, 'टक्कर के परिणामस्वरूप कार के दरवाजे काटकर शवों को निकाला गया।'
CCTV footage of the SUV-bus accident on Delhi-Meerut Expressway in Ghaziabad. pic.twitter.com/ZeIilkh3cQ
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023
गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त देहात शुभम पटेल ने कहा, 'आठ लोगों में से छह की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है और एफआईआर में कड़ी धाराएं लगाई जा रही हैं।'