लाइव न्यूज़ :

देश के इस रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए लगता है वीजा

By मेघना वर्मा | Updated: June 16, 2018 10:04 IST

इस रेलवे स्टेशन पर कुलियों को आने की मनाही होती है। मुसाफिरों को अपना सामान खुद उठाना पड़ता है।

Open in App

आज तक आपने जब भी बाहर के किसी देश में घूमने का प्लान किया होगा तो उसके लिए वीजा का अप्लाई जरूर किया होगा मगर क्या कभी सोचा है कि अपने ही देश में घूमने का भी वीजा लगता है। जी हां आज हम आपको एक ऐसे ही भारतीय रेलवे स्टेशन की बात बताने जा रहे हैं जहां जाने के लिए आपको वीजे की जरूरत पड़ती है। गलती से भी आप इस स्टेशन में बिना वीजा के चले गए तो आपको जुर्माना या सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। आप भी जानिए कौन सा है यह अनोखा रेलवे स्टेशन और क्यों लगता है यहां वीजा। 

अटारी रेलवे स्टेशन में वीजा है अनिर्वाय

इस बात पर यकीन करना तो मुश्किल होता है कि अपने ही देश के किसी रेलवे स्टेशन पर आप वीजा लेकर जाएं लेकिन सच यही है। अमृतसर के पास मौजूद अटारी स्टेशन देश का एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां जाने के लिए आपको पाकिस्तान के वीजा की जरूरत होती है। बता दें इस रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियां पाकिस्तान के वाघा तक जाती हैं। बिना वीजा के आप इस स्टेशन पर इंट्री भी नहीं ले सकते और अगर गलती से इंट्री मिल भी गई तो आपको इस गैर कानूनी काम के लिए जेल तक जाना पड़ सकता है। 

24 घंटे खुफिया एजेंसियों से रहता है घिरा

अटारी रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे 24 खुफिया ऐजेंसी की नजर रहती है। यहां बिना विजा के यहां पहुंचने वालो के खिलाफ  नागरिक को 14 फोरेन एक्ट (बिना वीजा के इस रेलवे स्टेशन पर आने का आरोप) के तहत मामला दर्ज होता है और जिसकी जमानत बड़ी मुश्किल से होती है। तो जरा संभल कर अगर कभी भी अटारी स्टेशन पर जाने की सोच रहे हों तो अपने  पास वीजा जरूर रखें। 

ये भी पढ़े- हनीमून पर जा रहे हों तो याद रखें ये 7 चीजें, प्यार होगा और मजबूत

हरी झण्डी दिखाने के लिए मुसाफिरों से ली जाती है इजाजत

ये देश का एक मात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसे हरे झंडे दिखाने के लिए सीमा शुल्क विभाग के साथ यात्रियों की अनुमती भी ली जाती है। आपको बता दें कि इस रेलवे स्टेशन से देश की सबसे वीवीआईपी ट्रेन समझौता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाती है। इस रेलवे स्टेशन से हर रेलवे टिकट खरीदने वालों का पासपोर्ट नंबर लिखा जाता है और उन्हें कन्फर्म सीट मिलती है।

कुलियों कि है मनाही, खुद उठाते हैं अपना सामान

इस रेलवे स्टेशन पर कुलियों को आने की मनाही होती है। मुसाफिरों को अपना सामान खुद उठाना पड़ता है। यहां आपकी सुविधा के लिए स्पेशल ट्रालियां भी उपलब्ध हैं। वातानुकूलित वेटिंग रूम में देशभक्ति गीत एलईडी पर दिखाई देते हैं और खान-पान ऐसा कि आप एकबार चख लें तो स्वाद जिन्दगीभर नहीं भूल पाएंगे। इस रेलवे स्टेशन की पल-पल की जानकारी रेलवे मुख्यालय (बड़ौदा हाउस, दिल्ली) में होती है। सुरक्षा में चौबीस घंटे जवान तैनात रहते हैं। 

ये भी पढ़ें- दुनिया की 7 सबसे बड़ी मस्जिदों में देश की मस्जिद शामिल, एक साथ हजारों लोग कर सकते हैं नमाज अदा

(फोटो- दीपक दास)

यहां फोटोग्राफी करना है मना

इस रेलवे स्टेशन पर अगर किसी कारण से ट्रेने लेट हो जाती हैं तो इसकी जानकारी भारत के साथ पाकिस्तान मुल्क को भी दी जाती है। इसके साथ ही दोनों की एंट्री का टाइम भी नोट किया जाता है। इस स्टेशन पर पंजाब पुलिस हमेशा सर्तक रहती है। इस स्टेशन पर गलती से भी कोई फोटोग्राफी करता पाया गया तो उसपर भी जुर्माना लगाया जाता है क्योंकि यहां फोटोग्राफी करना सख्त मना है। रेलवे स्टेशन आरपीएफ, जीआरपी, बीएसएफ समेत खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के पहरे में रहता है। पर्यटक दूर से रेलवे स्टेशन देख सकते हैं। अगर रेलवे स्टेशन के अंदर जाना है तो आपको गृहमंत्रालय के अलग-अलग विभागों से इजाजत लेनी होगी।

टॅग्स :ट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते