लाइव न्यूज़ :

ट्रेवलर्स हो जाएं सावधान, ज्यादा घूमने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा

By धीरज पाल | Updated: April 3, 2018 17:55 IST

बदलते वातावरण की वजह से जेट लैग जैसी बिमारी का शिकार होना पड़ता है।

Open in App

नए-नए शहरों, जगहों, और पहाड़ों की ऊंचाईयों पर घूमना भला किसे पसंद नहीं है, लेकिन ज्यादा घूमना आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। एक रिपोर्ट्स के के मुताबिक लगातार यात्रा करना जेट लैग का कारण बन सकता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। जेट लैग कोई फिजकल प्राब्लम नहीं है, यह नए-नए वातारण के कारण हमारी बॉडी क्लॉक के बिगड़ जाने का परिणाम होता है। ज्यादा ट्रैवल करने से हमारी बॉड़ी क्लॉक गड़बाने के आसार ज्यादा होते हैं इससे शरीर में ट्यूमर बनने की आशंका रहती है।

दरअसल, जब हम एक जगह से दूसरे जगह यात्रा करते हैं तो हर जगह का वातावरण समान नहीं रहता है। बदलते वातावरण की वजह से जेट लैग जैसी बिमारी का शिकार होना पड़ता है। जेट लेग से पीड़ित व्यक्ति को नींद न आना, दिनभर जम्हाइयां लेना, बेवक्त भूख लगना, थकान- सिरदर्द, एकाग्रता की कमी, चक्कर व मितली आना, घबराकर उठ जाना वगैरह जैसी कुछ प्रॉब्लम्स से गुजरना पड़ता है। साथ ही यह शरीर के उन आंतरिक बॉडी क्लॉक के उन कोशिकाओं पर भी प्रभाव डालता है, जिनमें कैंसर को रोकने की क्षमता होती है।

यह भी पढ़ें- ट्रैवेल विशेष: दिमाग और मन को तरोताजा कर देंगे भूटान के खूबसूरत नजारे

जेट लैग से छुटकारा पाने के उपाय

ऐसे वक्त में आप कोल्ड ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं, लेकिन अल्कोहल नहीं। ट्रिप अगर छोटी हो, तो रेग्युलर शेड्यूल ही अपनाएं। लंबी ट्रिप पर जाएं, तो उस जगह का वेदर और शेड्यूल पता कर उसके मुताबिक ऐडजस्ट होने की कोशिश करें। रोजाना एक्सरसाइज करें। फ्रेश हवा में घूमें।अच्छी किताबें और म्यूजिक सुनें। कम समय के लिए नींद की दवा भी यूज कर सकते हैं। ऐसे समय में अरोमा तेल भी आपको सुकून देगा। इसे कलाई, कनपटी और तलवे पर लगाएं। 

एक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमारी आंतरिक बॉडी क्लॉक बाहरी प्रकाश और अंधकार के साथ तालमेल बनाते हुए चलती है और लोगों के व्यवहार व गतिविधि के स्तरों को प्रेरित करती है। शोध के मुताबिक यह दो प्रोटीन के माध्यम से होता है - INK4 और ARF, जो कैंसर को दबाने के लिए जाना जाता है।

इससे पहले एक रिसर्च के मुताबिक पाया गया था कि कोशिकाओं के आकार में समय के साथ उतार चढ़ाव होता है, जिसे जीवन काल का निर्धारण और कैंसर की शुरुआत से जोड़ा जा सकता है।जैविक क्लॉक में परिवर्तन हृदय रोगों और मधुमेह के खतरे को बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है।

टॅग्स :ट्रेवलविश्व स्वास्थ्य दिवसकैंसर
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यमेरी जंग सबकी जीत

स्वास्थ्यचिकित्सा विज्ञानः वैक्सीन से कैंसर के इलाज की दिशा में बंधती उम्मीद

क्रिकेटकौन हैं निक मैडिन्सन?, कैंसर से जूझ रहे 33 वर्षीय खिलाड़ी

स्वास्थ्यCancer Vaccine: कैंसर को जड़ से खत्म कर देगी ये वैक्सीन! US के वैज्ञानिक ने बनाई 'सुपर वैक्सीन', कैंसर के इलाज का किया दावा

स्वास्थ्यविटामिन बी3 सप्लीमेंट त्वचा कैंसर के खतरे को कम करने में कारगर?, अमेरिका में 33,000 से ज्यादा उम्रदराज लोगों पर शोध

मुसाफ़िर अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत