पहली बार जा रहे हैं वैष्णो देवी तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

By मेघना वर्मा | Published: June 8, 2018 02:50 PM2018-06-08T14:50:37+5:302018-06-08T14:51:27+5:30

वैष्णो देवी के सबसे निकटतम एयरपोर्ट है रानीबाग जहां तक हवाई सफर करके आप पहुंच सकते है। इसके बाद आप गाड़ी करके या बस से 50 किलोमीटर दूर बेस कैम्प कटरा आ सकते हैं।

Vaishno Devi yatra:Tips For First Time Visitors To Vaishno Devi | पहली बार जा रहे हैं वैष्णो देवी तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

पहली बार जा रहे हैं वैष्णो देवी तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

देश में कई लोग ऐसे हैं जो इन छुट्टियों में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे होंगे। कुछ पहाड़ों पर पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताने जा रहे होंगे तो कोई समुद्र किनारे दोस्तो के साथ मस्ती करने। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो अपने परिवार के साथ किसी आध्यात्मिक जगह पर घुमने का प्लान बना रहे होंगे। ऐसे में ज्यादातर लोग जम्मू में स्थित माता वैष्णो के दरबार में जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी पहली बार वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्वाइंट्स बताने जा रहे हैं जिनके हिसाब से चलकर बिना परेशान हुए आप आसानी से अपना वेकेशन को इंज्वॉय कर सकते हैं। 

1. 14 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई के लिए सुविधा है भरपूर

वैष्णो देवी जाते समय सबसे जरूरी बात जो ध्यान देने वाली है वो यही है कि मन्दिर तक पहुंचने के लिए आपको 14 किलोमीटर का पहाड़ी रास्ता पैदल तय करना होगा। परेशान मत होइये अब इस रास्ते को इतना आसान बना दिया गया है कि आप बहुत आसानी से यहां पैदल यात्रा कर सकते हैं। अगर फिर भी आपको ये मुश्किल लगता है तो आप घोड़े, खच्चर या पालकी से यहां की चढ़ाई कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं हाल ही में नीचे बाढ़गंगा से अद्धकुमारी तक और फिर अद्धकुमारी से ऊपर मंदिर तक के लिए टैक्सी चलाई जाती है। आप चाहे तो इससे भी अपना सफर कर सकते हैं। अगर आप इन सब चीजों से भी सफर नहीं करना चाहते तो यहां तक का सफर आप हेलीकॉप्टर से भी कर सकते हैं। जहां से सिर्फ 2 किलोमीटर तक का सफर आपको तय करना होगा। 
 
2. यात्रा से पहले जरूर करा लें रजिस्ट्रेशन

यात्रा पर जाने से पहले आप अपने लिए रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें। इस रजिस्ट्रेशन से आपको ना सिर्फ दर्शन में लाभ होगा बल्कि बाद में प्रसाद के लिए भी आपको लम्बी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। इसे करवाने के लिए आज जम्मू कश्मीर के टूरिजन डिपार्टमेंट की वेबसाइट या मंदिर की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- श्रीनगर जा रहे हैं तो जरूर करें ये 5 काम, सफर बन जाएगा यादगार

3. दर्शन के समय जी भर कर देख लें माता की पिंडी

चूकीं पूरे साल यहां भीड़ रहती है इसलिए यहां दर्शन के समय मुश्किल से 45 सेकेंड का मौका हर किसी को दिया जाता है। लाइन में लगने के बाद आप जैसे ही मंदिर में प्रवेश करते है तो जी भर के पिंडी के दर्शन कर लीजिए वरना संभव है कि आपको भी भीड़ में आगे बढ़िए कहकर आगे बढ़ा दिया जाए। 

4. एयरपोर्ट से भी कर सकते हैं यहां तक का सफर तय

वैष्णो देवी के सबसे निकटतम एयरपोर्ट है रानीबाग जहां तक हवाई सफर करके आप पहुंच सकते है। इसके बाद आप गाड़ी करके या बस से 50 किलोमीटर दूर बेस कैम्प कटरा आ सकते हैं। यही से वैष्णो देवी की चढ़ाई शुरू होती है। अगर आप रेल से सफर करना चाहते हैं तो आप निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू तक ट्रेन से आ सकते हैं इसके बाद आप बस से कटरा पहुंच सकते हैं। 

ये भी पढ़े- 12 साल में एक बार खिलते हैं ये फूल, इस बार 8 लाख लोग करेंगे इसके दर्शन

5. चढ़ाई के समय साथ में जरूर रखें खाने की चीजें और रेनकोट

पहाड़ी इलाका होने के साथ वैष्णो देवी में ऊपर चढ़ाई करते हुए दिन में भी बारिश होने की उम्मीद रहती है। अगर आप रात में चढ़ाई शुरू करते हैं तब भी बारिश के आसार रहते हैं। इससे बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने साथ अपना रेनकोट जरूर रखें। साथ ही आप परिवार के साथ है और किसी को भी भूख लग सकती है तो आप अपने साथ कुछ खाने की चीजें जरूर रखें। 

Web Title: Vaishno Devi yatra:Tips For First Time Visitors To Vaishno Devi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे