साउथ इंडिया का ट्रिप प्लान करें तो लिस्ट में टॉप पर रखें मैसूर, शॉपिंग के लिए है बेस्ट प्लेस

By मेघना वर्मा | Updated: April 6, 2018 12:53 IST2018-04-06T12:53:33+5:302018-04-06T12:53:33+5:30

जिस तरह उत्तर भारत में बनारस की साड़ी लोगो के बीच लोकप्रिय है, ठीक वैसे ही दक्षिण भारत में सिल्क साड़ी लोकप्रिय है। और इस ग्तारह की साड़ियां आपको और कहीं नहीं मिलेंगी।

Trip Guide: Best shopping destinations in Mysore in hindi | साउथ इंडिया का ट्रिप प्लान करें तो लिस्ट में टॉप पर रखें मैसूर, शॉपिंग के लिए है बेस्ट प्लेस

साउथ इंडिया का ट्रिप प्लान करें तो लिस्ट में टॉप पर रखें मैसूर, शॉपिंग के लिए है बेस्ट प्लेस

हममें से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी एक ट्रिप पर ज्यादा जगहों पर घूमना चाहते हैं। ये सोचकर लोग ऐसे शहर में जाना पसंद करते हैं, जहां पर घूमने-फिरने की वैरायटी हो और बोरियत बिलकुल भी महसूस ना हो। मैसूर के कबीनी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, केआरएस बांध, श्रीरंगपटना, बीआर हिल्स, बांदीपुर नेशनल पार्क ऐसी ही खूबसूरत जगह हैं जहां घूमकर आपका मूड फ्रेश हो जाएगा साथ ही आप यहां शॉपिंग का भरपूर मजा भी ले सकते हैं।

मैसूर पर्यटकों के बीच सिर्फ घूमने के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है, बल्कि यहां आने वाले लोग यहां की लोकल शॉपिंग को बहुत पसंद करते हैं।मैसूर में शॉपिंग करने के कई सारे कारण हैं, जिनमे से एक है सिल्क साड़ी, जो महिलायों को खूब भाती है। आज हम आपको मैसूर के ऐसे ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पर्यटकों को अपनी जेब हल्की करने पर मजबूर कर देता है। 

1. मैसूर सिल्क साड़ी

जिस तरह उत्तर भारत में बनारस की साड़ी लोगो के बीच लोकप्रिय है, ठीक वैसे ही दक्षिण भारत में सिल्क साड़ी लोकप्रिय है। मैसूर सिल्क की साड़ियों की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये रेशम और जरी के काम से बनाई जाती हैं जिन्हें यहां की स्थानीय फैक्ट्रियों में तैयार किया जाता है।तो अगर आप दक्षिण भारत दर्शन के दौरान अपने घरवालों या दोस्तों के लिए के कुछ खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें मैसूर सिल्क साड़ी गिफ्ट कर सकते है।

2. चन्दन का तेल/साबुन

आज चंदन की लकड़ी का इस्तेमाल करके बनाए गए प्रोडक्ट्स जैसे चन्दन के साबुन, अगरबत्ती तेल और शो पीस के लिए मैसूर पूरी दुनिया में मशहूर है। आप भी दक्षिण भारत की सैर पर जा रहे हों तो यहां के खुशबूदार चन्दन के साबुन और तेल लेना ना भूलें।

ये भी पढ़े: फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं भारत के ये 6 स्पॉट्स, दिखता है फिल्मों जैसे सनसेट का नजारा


 
3. कॉफी पाउडर

अगर आप कॉफी पीना पसंद करते हैं तो आपको मैसूर से कॉफी पाउडर अवश्य लेना चाहिए।अगर आप चाहें तो आप मैसूर के पास स्थित कूर्ग की ओर भी कॉफी खरीदने के लिए रुख कर सकते हैं। 

4. मैसूर की अगरबत्तीयां

वैसे तो बाजार में विभिन्न प्रकार की अगरबत्तियां मौजूद है, लेकिन फिर आपको मैसूर की अगरबत्ती अवश्य खरीदनी चाहिए। यहां ना सिर्फ अलग-अलग फ्लेवर्स की अगरबत्ती मिलती है बल्कि यहां की अगरबत्तियों को सबसे खुशबूदार अगरबत्तियां भी कहा जाता है।

ये भी पढ़े: यहां टॉयलेट सीट पर सर्व होता है खाना, कमोड पर बैठकर खाते हैं लोग

5. मैसूर पेटिंग

अगर आपको चित्रकारी/पेंटिंग का शौक है, तो आप मैसूर से पेंटिंग्स भी खरीद सकते हैं। यहां के रंग-बिरंगी पेंटिंग आपके सुन्दर से घर में चार-चांद लगा देगा।

6. चन्नापटना के खिलौने

चन्नापटना, मैसूर से 83 किलोमीटर दूर एक छोटा सा शहर है। ये शहर पूरे कर्नाटक में अपने खास लकड़ी के खिलौनों के कारण प्रसिद्ध है।स्थानीय लोगों में लकड़ी के इन खिलौनों को चन्नापटना खिलौनों के नाम से जाना जाता है।

आप अपनी मैसूर की यात्रा में इसकी खरीददारी जरूर करें।

English summary :
Mysore Trip In Hindin Mysore For Shopping,


Web Title: Trip Guide: Best shopping destinations in Mysore in hindi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे