गर्मियों में लेना है रॉयल स्पा का मजा तो जरूर करें इन 5 शहरों की सैर

By मेघना वर्मा | Updated: June 13, 2018 13:10 IST2018-06-13T12:59:50+5:302018-06-13T13:10:03+5:30

जो लोग एक रोमांटिक माहौल में एक विदेशी स्पा का अनुभव करना चाहते हैं वो यूपी के अमरविलास स्पा का चयन कर सकते हैं।

Top 5 Best Luxury and royal Spas in India for Wellness | गर्मियों में लेना है रॉयल स्पा का मजा तो जरूर करें इन 5 शहरों की सैर

गर्मियों में लेना है रॉयल स्पा का मजा तो जरूर करें इन 5 शहरों की सैर

बिस्तर पर आराम से लेट कर मालिश करवाना हो या मसाज, स्टीम लेना हो या एक्युप्रेशर, स्पा करवाने का अपना अलग ही मजा होता है। आज के समय में लोगों के दिमाग पर काम का और घर के प्रेशर देखते हुए शहर में छोटे-बड़े हर तरह के मसाज पार्लर खुल गए हैं। जिसमें लोग वीकेंड या महीने में दो दिन स्पा लेने जरूर जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में कुछ ऐसे स्पा भी हैं जो आपको स्पा करवाने का रॉयल अनुभव प्रदान करवाते हैं। आज हम आपको देश के कुछ ऐसे ही शहरों और स्पा के बारे में बताने जा रहे हैं जहां सिर्फ साधारण आदमी ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटिज और खिलाड़ी भी स्पा करवाने आते हैं। आप भी जानें कौन से हैं वो शहर और करें यहां के खूबसूरत स्पा की सैर। 

1. जीवा स्पा, केरल

केरल की खूबसूरत वादियों के बीच अगर आपको दिमाग की शांति और आपके शरीर को मालिश मिल जाए तो क्या बात है। केरल के ताज मालाबार में बना जीवा स्पा आपको इसी शानदार स्पा का मौका देता है। यहां के अद्भूत परिवेश के लिए ये स्पा देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी मशहूर है। यह सेवाओं जो अष्टांग योग, ध्यान, पारंपरिक मालिश, शरीर रगडें, और कई और अधिक शामिल की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

2. क्वान स्पा, मुबंई

मुंबई की भीनी बारिश के बीच स्पा लेने का मन करें तो चले आइए यहां के क्वान स्पा में। यदि आप वास्तव में एक भव्य जगह में लिप्त होकर स्पा करवाना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है। स्पा के अनन्य सेवा ऐसे भारतीय शैली मालिश, विषहरण, वृद्धि और कायाकल्प के रूप में 4 अलग उपचार विधियों, के माध्यम से आपकी मालिश की जाएगी साथ ही दिमाग को शांत और ध्यान के लिए भी यहां कई तरह की सुविधाएं मैहैया करवाई जाती हैं। 

ये भी पढ़ें- मात्र 10 हजार में फैमिली के साथ करें इन 5 जगहों की सैर, वेकेशन बन जाएगा खास

3. मोक्ष हिमालय स्पा रिज़ॉर्ट, हिमाचल प्रदेश 

हिमाचल प्रदेश को वैसे भी खूबसूरती का प्रदेश कहा जाता है। यहां की हसीन वादियों के बीच स्पा करवाना आपके शरीर के साथ आपके दिमाग को भी चुस्त रखता है। अत्यधिक नई सुविधाओं से लैस इस स्पा में मेहमानों की रह सुख सुविधा की चीजें मिल जाएंगी। स्पा इस जगह की पेशकश की मालिश आपको दिमागी शांति या निरपेक्ष मनोरंजन देने के लिए पर्याप्त है।

4. अमत्रा स्पा, नई दिल्ली

इसे महानगर के लिए बने स्पेशल स्पा के रुप में भी गिना जाता है। इस स्पा में खास आयुर्वेद और ऐस्ट्रोलॉजी का मिश्रण करके स्पा दिया जाता है। इसके अलावा कई बिमारियों के इलाज भी यहां आयुर्वेद तरीके से किया जाता है। इसके अलावा ध्यान, कल्याण, परामर्श, संवेदनशीलता आदि का आप भी यहां आनंद ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- भारत का वेनिस कहे जाते हैं ये 5 शहर, यहां इश्क चढ़ता है परवान

5. अमराविलास स्पा, उत्तर प्रदेश

जो लोग एक रोमांटिक माहौल में एक विदेशी स्पा अनुभव बिना किसी झिझक के अमराविलास स्पा चयन कर सकते हैं प्यार की निशानी के साथ यहां आप पारंपरिक आयुर्वेद और थाई मालिश की एक अद्भुत संयोजन के साथ स्पा का मजा ले सकते हैं। ये स्पा आपको ताज महल का एक अद्भुत दृश्य भी प्रदान करता है।

Web Title: Top 5 Best Luxury and royal Spas in India for Wellness

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे