इन 5 तरीकों से अपने सफर को बना सकते हैं और भी रोमांटिक

By मेघना वर्मा | Updated: September 21, 2018 14:39 IST2018-09-21T14:39:29+5:302018-09-21T14:39:29+5:30

शहर के शोर-शराबे में खोए अपने प्यार को वापिस पाना चाहते हैं तो समुद्र के किनारों में अपने पार्टनर के साथ बैठकर कुछ पुराने पलों को याद कर सकते हैं। 

tips to plan a romantic trip with your partner in hindi | इन 5 तरीकों से अपने सफर को बना सकते हैं और भी रोमांटिक

इन 5 तरीकों से अपने सफर को बना सकते हैं और भी रोमांटिक

आपने भी अपने पार्टनर के साथ अक्सर किसी रोमांटिक सी जगह पर छुट्टियां मानाने का प्लान बनाया होगा। कभी किसी पहाड़ के ऊपर अपने लव वन के साथ चाय पीने का सोचा होगा तो कभी झरने के पास बैठकर मैगी का मजा लेना चाहते होंगे मगर इन रोमांटिक पलों को आप और भी रोमांटिक बना सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर के सफर से पहले और सफर पर रोमांटिक पलों को दोगुना कर सकते हैं।

1. साथ में करें पैकिंग

View this post on Instagram

किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले जब आप पैकिंग करें तो कोशिश करें की अपने पार्टनर के साथ मिलकर पैकिंग करें। इससे आप और आपके पार्टनर के बीच करीबी बढ़ेगी साथ ही आप और आपके पार्टनर में ट्रिप को लेकर रोमांच भी बढ़ जाएगा। आप चाहें तो उस ट्रिप पर क्या पहनना है या क्या करना है जैसे डिस्कशन भी आप इस बीच कर सकते हैं। ये बात ये शो करेगा कि आप अपने पार्टनर की पसंद की इज्जत करते हैं। 

2. अपने पार्टनर को सुबह प्यार से जगाएं

View this post on Instagram

आप जिस जगह भी ट्रिप पर जा रहे हों कोशिश करें कि सुबह आप अपने पार्टनर से पहले उठे। फिर अपने पार्टनर को प्यार से उठाएं। चाहें तो उनके लिए चाय बना सकते हैं या होटल से चाय या ब्रेकफ्रास्ट का ऑर्डर भी कर सकते हैं। इस एक्टिविट से आप और आपके पार्टनर और करीब आएंगे। साथ में कुछ रोमांटिक पर भी बिता सकते हैं। 

3. पैदल चलने करें ज्यादा प्रिफर

View this post on Instagram

हम कहीं भी जाते हैं तो ज्यादातर जगह कैब या टैक्सी में जाना प्रिफर करते हैं। मगर कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय यूं ही पैदल ही चलें। होटले के आस-पास के व्यू को आप पैदल देख सकते हैं। इससे आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिता पाएंगें साथ ही साथ चलना और बातें करना भी आप दोनों को और करीब लाएगा। 

4. समुद्र का किनारा सिर्फ वॉटर स्पोर्टस के लिए नहीं

View this post on Instagram

अक्सर आप जब समुद्र के किनारे की सैर करते हैं तो वहां जाकर सिर्फ वॉटर स्पोर्टस को तलाशते हैं। लेकिन आप अगर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताना चाहते हैं और शहर के शोर-शराबे में खोए अपने प्यार को वापिस पाना चाहते हैं तो उन्हीं समुद्र के किनारों में अपने पार्टनर के साथ बैठकर कुछ पुराने पलों को याद कर सकते हैं। 

5. मोबाइल और लैपटॉप को रखे दूर

View this post on Instagram

ऐसा सम्भव तो नहीं होता मगर कोशिक करें कि अपने पार्टनर के साथ जब भी हों तो मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल ना करें। आप शहर से दूर अपने दिमाग को शांत और अपने पार्टनर के साथ समय बिताने आए हैं तो उसमें भी मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल करके इस समय को बर्बाद ना करें। 

Web Title: tips to plan a romantic trip with your partner in hindi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे