लाइव न्यूज़ :

ऋषिकेश नहीं तो इन 5 जगहों पर भी ले सकते हैं रिवर राफ्टिंग का मजा, सफर होगा रोमांचित

By मेघना वर्मा | Updated: June 22, 2018 12:22 IST

दक्षिण में बहने वाली सबसे तेज नदी में राफ्टिंग करना चाहते हैं तो आप महाराष्ट्र की कुंडलिका नदी का रुख कर सकते हैं।

Open in App

रिवर राफ्टिंग का नाम सुनते ही सबसे पहले जो चीजें दिमाग में आती वो हैं रोमांच और दोस्तों का साथ। अपने सफर को रोमांचित बनाने के लिए लोग अक्सर अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश और नैनीताल जा कर रिवर राफ्टिंग का प्लान बना चुके होंगे लेकिन आपको बता दें कि पूरे उत्तराखंड में सुरक्षा को देखते हुए रिवर राफ्टिंग और पेराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी है। मगर आप परेशान ना हो आज हम आपको ऋषिकेश के अलावा कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप रिवर राफ्टिंग का मजा उठा सकते हैं। बस बनाइए अपने दोस्तों के साथ प्लान और निकल पड़िए कुछ रोमांचित अनुभव के लिए।    

1. तीस्ता नदी, सिक्किम और दार्जिलिंग

सिक्किम की खूबसूरत वादियों से होते हुए दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों पर आपको हलचल करती तीस्ता नदी दिखाई दे जाएगी। इस नदी को रिवर राफ्टिंग के लिए बेस्ट भी कहा जा सकता है। इस नदी में एक साथ बहुत सारे मोड़ आते हैं जिसमें आप पानी के बहाव के साथ बहते जाते हैं। साथ ही इस नदी में बहुत सारे पथरीले रास्ते भी पानी के नीचे आपके फील होते हैं। यही कारण है कि इस नदी में रिवर राफ्टिंग करके आपको अलग ही लेवल का रोमांच हासिल होगा। डिफीक्लटी की बात करें तो इसमें 1 से 4 तक का लेवल होता है जिसे आपको राफ्टिंग के माध्यम से पार करना होता है। 

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: अब नहीं कर पाएंगे रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग, जानिए किसने लगाई रोक

2. ब्रह्मपुत्र नदी, अरूणाचल प्रदेश

अरूणाचल प्रदेश की खूबसूरती को चार चांद लगाने वाली ब्रह्मपुत्र नदी पर भी आप रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। हिमालय और तिब्बत से आती ये नदी आपको राफ्टिंग का यादगार अनुभव देगी। इस नदी में राफ्टिंग डिफिक्लटीस की बात करें तो इसमें 4 से 6 लेवल की होती है। टूथफेयरी इन डिफिक्लटीज में सबसे कठिन और रोमांचित होता है। यहां आप राफ्टिंग के साथ कैंपिंग, जंगल की सैर और ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- मॉनसून के समय बना रहे हैं घूमने का प्लान तो इन 7 चीजों का रखें ध्यान

3. बार पेले, कुर्ग, कर्नाटक

कूर्ग की हरीयाली में आप बारापोल नदी पर भी राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं। पश्चिम घाटी की ओर जाती इस नदी में राफ्टिंग में आपको तेज बहाव के साथ 2 से 5 तक की डिफिकल्टीज को पार करना होगा। अगर आप खुद को और भी रोमांच में डालना चाहती हैं तो आप 6 से 7 लेवल को भी पार कर सकते हैं। इन सभी के नाम कुछ अलग तरीके से रखे गए हैं जिनमें मॉर्निंग कॉफी के साथ ग्रासहॉपर, रम्भा-सम्भा आदि। 

4. कुंडलिका नदी, महाराष्ट्र

दक्षिण में बहने वाली सबसे तेज नदी में राफ्टिंग करना चाहते हैं तो आप महाराष्ट्र की कुंडलिका नदी का रुख कर सकते हैं। 15 किलोमीटर में फैली इस नदी में आपको 3 से 5 लेवल को पार करना होगा। इस नदी में राफ्टिंग करने का सबसे बेस्ट समय होता है मॉनसून का। इसका कारण ये है कि जिस समय इस नदी में सबसे तेज पानी का बहाव होता है उसी समय यहां राफ्टिंग का सबसे ज्यादा मजा आता है। 

ये भी पढ़ें- इस किले की दीवार को कहते हैं द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया, देश-विदेश से आते हैं पर्यटक

5. सिन्धू नदी, जम्मू और कश्मीर

राफ्टिंग के सबसे अच्छे अनुभव के लिए आप जम्मू-कश्मीर को जा सकते हैं। यहां खूबसूरत नजारों के साथ आपको बोटिंग का बेहतरीन मजा मिलेगा। यहां बहने वाली सिन्धू नदी में आपको 1 लेवल से ही डिफिक्लटीज मिलेगी। जिन्हें आप चाहें तो 5 तक लेकर जा सकते हैं। ठंडी वादियों में ठंडे पानी के बीच राफ्टिंग का मजा कहीं लेना हो तो बस प्लान बना लीजिए जम्मू और कश्मीर का।

टॅग्स :ट्रिप आइडियाजसिक्किमअरुणाचल प्रदेशकर्नाटकजम्मू कश्मीर समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते