मुंबई बारिश अपडेट: 52 फ्लाइट रद्द, 54 को किया डाइवर्ट, 5 ट्रेनें कैंसिल हुईं, जानिए ट्रेन नंबर

By गुलनीत कौर | Published: July 2, 2019 12:38 PM2019-07-02T12:38:52+5:302019-07-02T12:38:52+5:30

मुंबई में लोकल ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। वसई से विरार की लोकल 30 मिनट के अंतर में स्टेशन पर आ रही है। सभी रेलवे ट्रैक और स्टेशनों पर जलभराव के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

Mumbai Rains Update: 54 flight routes diverted, 52 flights cancelled, 5 train cancelled, mumbai local running after 30 minutes delay | मुंबई बारिश अपडेट: 52 फ्लाइट रद्द, 54 को किया डाइवर्ट, 5 ट्रेनें कैंसिल हुईं, जानिए ट्रेन नंबर

मुंबई बारिश अपडेट: 52 फ्लाइट रद्द, 54 को किया डाइवर्ट, 5 ट्रेनें कैंसिल हुईं, जानिए ट्रेन नंबर

एक सप्ताह होने को आया लेकिन मुंबई में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। भारी बारिश के चलते सोमवार को जयपुर से आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का एक विमान मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया । घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे हुई, जब जयपुर से मुंबई आ रहा ‘स्पाइसजेट’ का विमान एसजी6237 मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया था।


इस फ्लाइट में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं लेकिन घटना घटने के तुरंत बाद ही मुख्य रनवे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया।  फिलहाल हवाई अड्डे के ‘सेकेंडरी रनवे’ से विमानों का परिचालन जारी है। दुर्घटना के बाद कई साड़ी फ्लाइट रद्द कर दी गईं, कितनी ही दूसरे रूट पर डाइवर्ट कर दी गईं और कुछ को मुंबई से करीब के यारपोर्ट पर लैंड किया गया। सिर्फ फ्लाइट ही नहीं, ट्रेन सेवाओं में भी मूसलाधार बारिश के चलते बड़े बदलाव किए गए हैं।

54 फ्लाइट को डाइवर्ट किया, 52 रद्द हुईं

मीडिया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट का जहाज रनवे पर फिसलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट ने कुल 54 फ्लाइट को दूसरे छोटे एयरपोर्ट की ओर डाइवर्ट कर दिया। इनमें ज्यादातर एयरपोर्ट मुंबई के पास ही थे। इसके अलावा कुल 52 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। मंगलवार को भी दिनभर मुबई में 200 एमएम की बारिश होने की आशंका बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में यमुना नदी में चलेगी 'वाटर टैक्सी', बढ़ेगा टूरिज्म, घटेगा ट्रैफिक

5 ट्रेनें हुईं कैंसिल

मुंबई में लोकल ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। वसई से विरार की लोकल 30 मिनट के अंतर में स्टेशन पर आ रही है। सभी रेलवे ट्रैक और स्टेशनों पर जलभराव के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं। लोकल के अलावा मुंबई में आने वाली एक्सप्रेस, सुपर एक्सप्रेस, मेल ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। 

5 ट्रेनें रद्द हुईं हैं - 12980 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, 19116 भुज-दादर, 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस, 14707 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस, 12902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल। ये सभी 5 ट्रेनें स्थाई रूप से रद्द कर दी गई हैं। जब तक बारिश कम नहीं हो जाती, इन्हें ना चलाने का घोषणा की गई है। 

Web Title: Mumbai Rains Update: 54 flight routes diverted, 52 flights cancelled, 5 train cancelled, mumbai local running after 30 minutes delay

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे