इटली के लेक कोमो पर हो सकती है दीपिका-रणवीर की शादी, जानें क्या है इस जगह की खासियत

By मेघना वर्मा | Updated: October 20, 2018 09:40 IST2018-10-20T09:40:22+5:302018-10-20T09:40:22+5:30

जितनी खूबसूरत ये जगह है उतना ही खूबसूरत है यहां का वेदर। लेक कोमो का वेदर ऐसा है कि आप यहां साल में किसी भी समय शादी की प्लानिंग कर सकते हैं।

know about lake como,Italy where Ranveer Singh will marry Deepika Padukone orgnized his Marriage Ceremony in hindi | इटली के लेक कोमो पर हो सकती है दीपिका-रणवीर की शादी, जानें क्या है इस जगह की खासियत

इटली के लेक कोमो पर हो सकती है दीपिका-रणवीर की शादी, जानें क्या है इस जगह की खासियत

बॉलीवुड के चार्मिंग कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के शादी की चर्चाएं इन दिनों तेजी से बढ़ रही है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट की मानें तो इस साल 10 नवंबर का दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। माना जा रहा है कि बॉलीवुड कपल ने इटली के लेक कोमों को अपना वेडिंग डेस्टीनेशन चुना है। आपको बता दें ये वही जगह है जहां अभी कुछ समय पहले ईशा अंबानी और आनंद अंबानी की सगाई हुई थी। दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाने वाला लेक कोमों की क्या है खासियत आइए हम बताते हैं आपको। 

इटली की तीसरी सबसे बड़ी झील

View this post on Instagram

लेक कोमो अब तक कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलीब्रिटीज का फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है। यहां कई जोड़े शादी के खूबसूरत बंधन में भी बंधें हैं। लेक कोमो इटली की तीसरी सबसे बड़ी झील है। ऐलप्स की पहाड़ियों की तलहटी पर बनी ये झील लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है।

यूरोप की सबसे गहरी है ये लेक

लेक कोमो को यूरोप की सबसे गहरी लेक में शुमार किया जाता है। जिसकी गहराई 1300 फीट है और जो 146 स्क्वेयर किलोमीटर पर फैली हुई है। चारों तरफ हरियाली और बर्फ से ढकी खूबसूरत पहाड़ियों से घिरी इस झील में आप प्रकृति के नजारों का मजा ले सकते हैं। 

पूरे साल में कभी भी कर सकते हैं शादी

View this post on Instagram

जितनी खूबसूरत ये जगह है उतना ही खूबसूरत है यहां का वेदर। लेक कोमो का वेदर ऐसा है कि आप यहां साल में किसी भी समय शादी की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां कुल 15 वेडिंग प्लानर है जो आपकी शादी या सगाई को यादगार बना देंगे। साथ ही यहां 52 तरह का विला है जहां आप खुद के रूकने या गेस्ट के रुकने का प्लान बना सकते हैं। तो बस अपनी शादी के लिए लेक कोमो को चुन सकते हैं आप। 

शादी के अलावा भी है बहुत कुछ

View this post on Instagram

कुछ लोगों को शायद ये लगता हो कि लेक कोमो सिर्फ शादी और सगाई के लिए जाना जाता है मगर ऐसा नहीं है अगर आप शादी-शुदा है तो आप यहां घूमने भी आ सकते हैं। सिर्फ यही नहीं इस जगह पह बहुत सी हॉलिवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। लेक कोमो के आस-पास भी आप बहुत सी जगहों पर घूम सकते हैं।  यहां के गांव अभी भी मध्यकालीन यादों को समेटे हुए हैं। यहां आपको पुराने समय की कई संरचनाएं मिल जाएंगी। यहां एक प्राचीन किला भी है। 

Web Title: know about lake como,Italy where Ranveer Singh will marry Deepika Padukone orgnized his Marriage Ceremony in hindi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे