IRCTC दक्षिण भारत ट्रिप, 20 हजार रुपये से कम में 3 ट्रेवल पैकेज, जानें होटल, फूड, टिकट बुकिंग का तरीका

By गुलनीत कौर | Updated: June 7, 2019 10:18 IST2019-06-07T10:18:19+5:302019-06-07T10:18:19+5:30

टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं: होटल बुकिंग, सभी दिनों का ब्रेकफास्ट, रेलवे स्टेशन से होटल और होटल से स्टेशन तक की बस सेवा, 3 में से एक पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर (तीनों वेजीटेरियन)

IRCTC Tour Packages 2019: IRCTC tourism packages for Southern India under 20,000 rupees per person, get hotel, food, train ticket, train number, itinerary details here | IRCTC दक्षिण भारत ट्रिप, 20 हजार रुपये से कम में 3 ट्रेवल पैकेज, जानें होटल, फूड, टिकट बुकिंग का तरीका

IRCTC दक्षिण भारत ट्रिप, 20 हजार रुपये से कम में 3 ट्रेवल पैकेज, जानें होटल, फूड, टिकट बुकिंग का तरीका

इस गर्मी की छुट्टियों में अगर दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए 3 बजट ट्रेवल पैकेज लाया है। इन तीनों पैकेज में अलग अलग जगह से ट्रेनें चलेंगी और दक्षिण भारत की कई सारी लोकेशन कोकोवर करती हुई जाएंगी। तीनों पैकेज की कीमत 20,000 रुपये (प्रति व्यक्ति) से कम ही है। आइए डिटेल में जानते हैं इन पैकेज के बारे में और IRCTC पैकेज में क्या क्या सुविधा देगी, इसकी भी डिटेल जानिए यहां।

IRCTC के दक्षिण भारत ट्रिप के 3 पैकेज के नाम इस प्रकार हैं:

1) साउद्रन मार्वल
2) दक्षिण भारत यात्रा
3) चेन्नई-कन्याकुमारी-रामेश्वरम-मदुरै टूर

1) साउद्रन मार्वल टूर

कब से कब तक: 6 रात और 7 दिनों का ट्रेवल पैकेज
ये लोकेशन होंगी कवर: मुंबई से शुरू होकर मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और आखिर में वापस मुंबई
ट्रेन नंबर: 11043, हर शुक्रवार मुंबई से चलेगी
किराया: 15,090 रुपये प्रति व्यक्ति

2) दक्षिण भारत यात्रा

कब से कब तक: 13 रात, 14 दिनों का टूर पैकेज
ये लोकेशन होंगी कवर: रामेश्वरम, मदुरै, कोवलम, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली, तिरुपति, मल्लिकर्जुना
ट्रेन नंबर: रात 12 बजकर 10 मिनट पर पुनजब के फिरोजपुर से ट्रेन चलेगी
किराया: 12,285 रुपये प्रति व्यक्ति

3) चेन्नई-कन्याकुमारी-रामेश्वरम-मदुरै टूर

कब से कब तक: 4 रात, 5 दिनों का टूर पैकेज
ये लोकेशन होंगी कवर: चेन्नई, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै
ट्रेन नंबर: चेन्नई के एग्मोर स्टेशन से शाम 5:15 पर ट्रेन चलेगी (हर गुरूवार)
किराया: 12,170 रुपये प्रति व्यक्ति, 9,540 रूपये प्रति व्यक्ति यदि ग्रुप बुकिंग कराई जाएगी

यह भी पढ़ें: नैनीताल, मनाली, शिमला, मसूरी जा रहे लोग ट्रेवल बैग में जरूर पैक करें ये 15 चीजें, कभी भी पड़ सकती है इनकी जरूरत

टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं:

- होटल बुकिंग
- सभी दिनों का ब्रेकफास्ट
- रेलवे स्टेशन से होटल और होटल से स्टेशन तक की बस सेवा
- 'दक्षिण भारत यात्रा' वाले टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर (तीनों वेजीटेरियन)

होटल के नाम:

कन्याकुमारी: सिंगार होटल, टेम्पल सिटी होटल
रामेश्वरम: दैविक होटल, विनायागा होटल

Web Title: IRCTC Tour Packages 2019: IRCTC tourism packages for Southern India under 20,000 rupees per person, get hotel, food, train ticket, train number, itinerary details here

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे