अब विदेश घूमने का सपना होगा पूरा, IRCTC बजट में लाया Dubai टूर पैकेज, जानें ट्रिप की पूरी डिटेल
By गुलनीत कौर | Updated: June 22, 2019 15:42 IST2019-06-22T15:41:51+5:302019-06-22T15:42:23+5:30
IRCTC के इस पैकेज का नाम है 'Dazzling Dubai International Tour Ex Mumbai'। टूर के किराए की बात करें तो इसका अकिराया 62,590 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू हो रहा है।

अब विदेश घूमने का सपना होगा पूरा, IRCTC बजट में लाया Dubai टूर पैकेज, जानें ट्रिप की पूरी डिटेल
IRCTC बीते कुछ समय से एक के बाद एक देश और विदेश के टूर पैकेज निकाल रहा है। लोगों की ट्रेवल के लिए बढ़ती हुई मांग को देखते हुए इन टूर पैकेज को सस्ता, टिकाऊ और सभी सुख सुविधाओं से पूरित रखने की कोशिश की जाती है। अब IRCTC द्वारा दुबई का 5 दिन और 4 रातों का टूर पैकेज निकाला गया है। इस पैकेज में मुंबई से सीधा शारजाह की फ्लाइट उड़ान भरेगी। वहां पर्यटकों के रहने से लेकर खाने-पीने और घूमने का पूरा इंतजाम कराया जाएगा।
IRCTC दुबई टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस पैकेज का नाम है 'Dazzling Dubai International Tour Ex Mumbai'। टूर के किराए की बात करें तो इसका अकिराया 62,590 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू हो रहा है। टूर पैकेज में सुविधाओं के बदलाव के हिसाब से किराए में अंतर आ सकता है।
IRCTC दुबई टूर पैकेज की तारीख
IRCTC ने दुबई टूर पैकेज के लिए अलग अलग तारीखें तय की हैं। इन तारीखों पर ही मुंबई से शारजाह के लिए उड़ानें भरी जाएँगी। पहली फ्लाइट 21 सितंबर 2019 को जाएगी। दूसरी 12 अक्टूबर, तीसरी 2 नवंबर, चौथी 9 नवंबर, पांचवीं 21 दिसंबर और छठी 25 जनवरी 2020 को जाएगी। 5 दिन और 4 रातों के टूर के बाद हर फ्लाइट वापिस मुंबई ही लैंड होगी।
यह भी पढ़ें: USA tour package: पासपोर्ट रखें तैयार, IRCTC लाया 13 दिन अमेरिका घूमने का ऑफर, पढ़ें पूरी डिटेल
IRCTC दुबई टूर पैकेज में मिलेगा ये
- शारजाह से दुबई ले जाने की सुविधा
- 3 सितारा होटल में रहना
- फ्लाइट का किराया पैकेज में ही जोड़ा गया है
- वीजा फीस भी पैकेज में जोड़ी गई है
- एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ए. सी. बसें
- होटल और अन्य रेस्टोरेंट में मुफ्त ब्रेकफास्ट
5 दिन के टूर में यहां घूमें:
- पहले दिन फ्लाइट से उतारकर शारजाह से दुबई ले जाया जाएगा। दुबई के होटल इमं पहुँचने पर इंडियन रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी। इसके बाद मिरेकल गार्डन की सैर कराई जाएगी। शाम होने तक होटल वापसी
- दूसरे दिन दुबई में अलग अलग जगहों की सैर कराई जाएगी। सुबह के नाश्ते के बाद ए।सी बसों में बिठाकर घुमाया जाएगा
- तीसरे दिन डेजर्ट सफाई का लुत्फ उठाएं। सुबह से शाम तक डेजर्ट सफाई की आनंद लेने के बाद रात में बार्बीक्यू डिनर कराया जाएगा
- चौथे दिन अबू धाबी ले जाया जाएगा। यहां दिन भर अलग अलग जगहों के दर्शन होंगे। शेख जईद की मस्जिद भी ले जाया जाएगा। यात्री चाहें तो फरारी वर्ल्ड जा सकते हैं
- पांचवें और आख़िरी दिन दुबई की ही आसपास की कुछ जगहों की सैर कराने के बाद शाम तक शारजाह वापसी की जाएगी। यहां से मुंबई के लिए उड़ान भरी जाएगी

