महाशिवरात्रि स्पेशल: शिव भक्तों के लिए IRCTC दे रहा है खास पैकेज, मात्र इतने रुपयों में कर सकेंगे 9 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
By मेघना वर्मा | Published: February 17, 2020 05:02 PM2020-02-17T17:02:13+5:302020-02-17T17:54:44+5:30
IRCTC की ओर से शिव के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि पर खास टूर पैकेज चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आपको 9 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाए जाएंगे।
इस साल महाशिवरात्रि 21 फरवरी को पड़ रही है। देश का एक बड़ा हिस्सा बाबा भोलेनाथ की भक्त है। हर साल महाशिवरात्रि के दिन शिव के दर्शन मात्र के लिए मंदिरों के बाहर लम्बी कतार लगी होती है। ऐसे में इस साल महाशिवरात्रि वाले दिन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोर्शन यानी IRCTC की ओर से शिव के भक्तों के लिए खास टूर पैकेज चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आपको 9 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाए जाएंगे।
इस खास पैकेज का नाम आईआरसीटीसी ने महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग यात्रा रखा है। जिसमें 12 रात और 13 दिन का पैकेज दिया जाएगा। इस पैकेज में यात्री भगवान भोले के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का चांस प्राप्त कर सकते हैं।
इन 9 ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन
इस टूर पैकेज के तहत भगवान शिव के 9 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाए जाएंगे। इन ज्योतिर्लिंगों में मध्य प्रदेश स्थित ओम्कारेश्वर, उज्जैन स्थित महाकालेश्वर, गुजरात स्थित सोमनाथ, महाराष्ट्र स्थित त्र्यम्बकेश्वर, भीमाशंकर, गृश्नेश्वर, औंधा नागनाथ, पर्ली वैजनाथ और तेलंगाना स्थित मल्लिकार्जुन स्वामी का मंदिर शामिल हैं।
टूर पैकेज में शामिल होंगी ये सुविधाएं
इस टूर पैकेज में आने-जाने के खर्च से लेकर धर्मशाला में ठहरनास सुबह की चाय- ब्रेकफास्ट, दो बार का खाना और 1 लीटर पानी दिया जाएगा। इस टूर के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से यात्रा करवाई जाएगी। भगवान भोले के प्रति लोगों की श्रद्धा देखकर ये खास पैकेज चलाया जा रहा है।
देने होंगे इतने रुपए
इस पैकेज के लिए भक्तों को 15 हजार 320 रुपए प्रत्येक व्यक्ति का खर्च करना होगा। इसके लिए रिजर्वेशन भी शुरू हो चुके हैं। जिसे आप IRCTC की साइट से जाकर बुक करवा सकते हैं।
बोर्डिंग पॉइंट: - तिरुनेलवेली, मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरम्बूर, नेल्लोर, विजयवाड़ा, वारंगल
डिबोर्डिंग पॉइंट: - रेनीगुंटा, अरकोनम, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, काटपाडी, जोर्पेट्टई, सलेम, इरोड, करूर, डिंडीगुल, मदुरै, तिरुनेलवेली