लाइव न्यूज़ :

रंग-बिरंगी पतंगों से भगवान को भेजते हैं संदेश, जानें पतंगबाजी का शाही इतिहास

By मेघना वर्मा | Updated: January 8, 2018 12:41 IST

मकर संक्रांति पर 2012 से अहमदाबाद में शुरू हुए "काईट फेस्टिवल" ने दुनिया भर में पतंगबाजी को मशहूर कर दिया है।

Open in App

विविधताओं से भरपूर भारत देश में लोग हर्षोल्लास से हर पर्व को मनाते हैं। अनेकों मान्यताओं से और परम्पराओं से घिरा ये देश अपनी धर्मनिरपेक्षता के लिए भी जाना जाता है। हमारे देश में लगभग दो हजार त्यौहार हर साल मनाए जाते हैं,  इन्हीं त्योहारों में से एक है काईट फेस्टिवल। 14 जनवरी, मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में हर साल गुजरात में यह त्यौहार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। इसे उत्तरायण महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो मकर संक्रांति के दिन देश भर में पतंग उड़ाने की अपनी अलग मान्यता है लेकिन 2012 से अहमदाबाद में शुरू हुए "काईट फेस्टिवल" ने दुनिया भर में पतंगबाजी को मशहूर कर दिया है। उत्तर भारत में भले ही उत्साह और उमंग के साथ पतंगे उड़ाई जाती हों लेकिन गुजरात में इस काईट फेस्टिवल का अपना अलग ही महत्त्व होता है।

किसानों के लिए कटाई का सन्देश लाता है

ऐसा माना जाता है कि इस काईट फेस्टिवल के बाद से ठंड कम हो जाती है और गर्मी आने लगती है। किसानों के लिए ये फेस्टिवल कटाई का संदेश ले कर आता है। भारत में ये दिन कटाई के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। गुजरात में ये दिन पतंग बाजों को समर्पित होता है जिसमें देश और विदेश से आए लोग हिस्सा लेते हैं। गुजरात में आयोजित होने वाले इस भव्य काईट फेस्टिवल के लिए इसका नाम "गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड" में भी शामिल किया गया है। पूरे देश में खासतौर उत्तर भारत और गुजरात में इस फेस्टिवल के हफ्ते भर पहले से ही पूरा बाजार रंग-बिरंगी पतंगों से भर जाता है। अहमदाबाद में तो एक पूरी मार्केट का नाम ही पतंग बाजार रखा गया है जहां हर तरह की पतंग खरीदी जा सकती है। 

पतंग से भेजते हैं भगवान को संदेश

माना जाता है कि इस उत्तरायण फेस्टिवल के पहले भगवान गहरी नींद में सोए रहते हैं जिन्हें पतंग के माद्यम से आकाश में संदेश भेजा जाता है और उन्हें जगाया जाता है। भारतीय इतिहास में मान्यता है कि पतंग उड़ाने की ये प्रथा मुगलों और राजाओं से चली आ रही है। जो इसे एक शाही खेल की तरह खेला करते थे। ये त्यौहार पहले राजा लोग ही मनाते थे लेकिन समय के साथ आम लोगों में भी इसका क्रेज देखने को मिलने लगा। पहली बार 1989 में यह पतंग बाजी की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें दुनिया भर के पतंग बाजों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद 2012 में तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने इसका पुनः आयोजन करवाया। जिसके बाद से इसे देश और दुनिया में काईट फेस्टिवल को एक अलग आयाम दिलाया।    

इंग्लैंड, अर्जेंटीना सहित इन देशों ने लिया है हिस्सा

अहमदाबाद में 7 जनवरी से शुरू हुए पतंग महोत्सव में इस साल इंग्लैंड, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, बेलारूस, बल्जियम, बुलगारिया, स्विट्डरलैंड जैसे दैशो को पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं।  अहमदाबाद के बाद डाकोर गांधी धाम, जामनगर, रोजकोट, सूरज वडोदरा, द्वारका, अमरेली, पालनपुर, पावागढ़, वलसाड और सापुतार में भी इस पतंग उत्सव मनाया जाएगा।

टॅग्स :गुजरातट्रेवल
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

विश्वराष्ट्रमंडल खेलः दिल्ली में 2010 और अहमदाबाद में 2030?, 20 साल बाद मेजबान भारत, पीएम मोदी ने देशवासियों और खेल तंत्र को दी बधाई

क्रिकेट10 छक्के, 12 चौके, 37 गेंद और 119 रन, कौन हैं पटेल?, 31 बॉल में बना डाले शतक

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते