लाइव न्यूज़ :

इन 5 ट्रैक पर जाकर कर सकते हैं सर्दियों को 'गुड बाय'

By धीरज पाल | Updated: February 3, 2018 20:42 IST

अगर आप ट्रैकिंग का प्लान बना रहे हैं तो हिमाचल और उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच ट्रैकिंग कर सकते हैं।

Open in App

फरवरी का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने में ठंड का मौसम भी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। कड़ाके की ठंड के मौसम में आपने कई जगहों की सैर की है कोई ठंड से बचने के लिए किसी गर्म जगहों पर गए होगें लेकिन अगर आप जाती सर्दियों में कहीं घूमने के लिए जगहों की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए भारत में जगहों की कोई कमीं नहीं है। अगर आप एडवेंचर में दिलचस्पी है और ट्रैकिंग का शौक है तो जाती सर्दियों में एक ट्रैक पर जरूर जाएं। 

भारत में ऐसे कई ट्रैक मौजूद है जहां जाकर आप सर्दियों का मजा ले सकते हैं। अगर आप ट्रैकिंग का प्लान बना रहे हैं तो हिमाचल और उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच ट्रैकिंग कर सकते हैं। ऐसे में भारत के पांच ऐसे जगह जहां आप जाकर आप इस साल की जाती सर्दियों को गुड बाय कर सकते हैं। 

उत्तराखंड के वैली ऑफ फ्लॉवर्स के बीच करें ट्रेकिंग

उत्तराखंड भारत के सबसे खूबसूरत जगहों में एक है। यहां आए दिन देसी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। यहां न केवल धार्मिक स्थलों के लिए पर्यटक आते हैं बल्कि यहां की खूबसूरती और प्रकृति का बेजोड़ करिश्मा देखने आते हैं। ऐसे ही एक खूबसूरत जगह है वैली ऑफ फ्लॉवर्स। जहां फूलों की घाटी से गुजरने वाला ट्रेक का आनंद ले सकते हैं। यह ट्रेक रोमांच से भरपूर होता है। वैली ऑफ फ्लावर्स एक नेशनल पार्क है। यह नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के कोर जोन में आता है। अगर आप जाते सर्दियों को गुड बाय कहना चाहते हैं तो ये काफी शानदार जगह है। 

हिमाचल के हम्प्टा ट्रैक का लें आनंद

 

'देवों की भूमि' हिमाचल प्रदेश नाम आते ही पहाड़, नदियां, झरने, बर्फ आदि जेहन में नाचने लगता है। अगर आप एडवेंचर और ट्रेकिंग की शौकीन हैं तो हिमाचल प्रदेश में हम्प्टा वैली आपकी राह देख रही है। हम्प्टा दर्रा लेह-मनाली राजमार्ग पर मनाली से स्पीति घाटी ले जाता है। लाहौल और कुल्लू की शानदार घाटियों से गुजरने वाला यह ट्रैक 4 दिन का होता है और यह देश के बेहतरीन क्रॉसओवर ट्रैक में से एक है। अगर आप सर्दियों में ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको यहां जरूर आना चाहिए। 

महाराष्ट्र में ट्रेकिंग कर करें सिंहगढ़ किला का रूख

 

अगर  आपको ट्रेंकिग का मजा लेना है तो आपको महाराष्ट्र में कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन सिंहगढ़ किला का ट्रैक बेहद ही प्रसिद्ध है। यह एक ऐसा ट्रैक है जो सर्दियों में और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। यह पुणे के पास स्थित है और समुद्र सतह से 4,320 फीट ऊपर है। इस किले तक पहुंचने के लिए लगभग 90 मिनट की ट्रेकिंग करनी पड़ती है। इस जगह पर ट्रेकिंग करने की खास बात यह है कि जो फस्ट टाइम ट्रेकिंग करना सीख रही है उनके लिए यह जगह उम्दा विकल्प है। 

सर्दियों में पूर्वी भारत के यमथंग वैली का लें आनंद 

उत्तर भारत में सिक्किम घूमने के लिहाज से एक खूबसूरत राज्य है। सर्दियों के मौसम में आप कर्नाटक जाकर यमथांग वैली ट्रैक पर निकल सकती हैं। यह ट्रैक यमथांग घाटी से जीरो पॉइंट तक लाथुंग से गुजरता है। इस ट्रैक से गुजरते वक्त आपको बेहद ही खूबसूरत नजारे नजर आएंगे और यह सफर आपके लिए यादगार बन जाएगा। अगर जाते सर्दियों को गुड बाय कहना चाहते हैं तो यह काफी शानदार जगह है। 

कर्नाटक के कुद्रेमुख ट्रैक पर जाएं जरूर

ऊंची-ऊंची पहाड़ियों पर अगर आप घूम आए हों तो फिर देश के निचले हिस्से  यानी की दक्षिण में कर्नाटका का कुद्रेमुख आपके लिए सबसे बेहतरीन ट्रैक हो सकता है। घने जंगह, मैदानी घास वाले लंबे चौड़े इलाकों और वाटरफॉल के बीच गुजरना आपके लिए बेहतरीन अनुभव हो सकता है। 

नोट: अगर आप इस सर्दियों को यादगार बनाना चहाते हैं तो ट्रेकिंग के दौरान अपनी सेल्फी स्टिक जरूर ले जाएं और कैमरा लेना कतईं न भूलें। 

टॅग्स :ट्रेवलहिमालयकर्नाटकउत्तराखंड समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतKarnataka Politics: एक बार फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर सिद्धारमैया-शिवकुमार, डिप्टी सीएम के घर पहुंचे CM सिद्धारमैया

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्रिकेटकर्नाटक राज्य क्रिकेट संघः क्या फिर से बाजी मार पाएंगे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद?, केएससीए चुनाव में केएन शांत कुमार दे रहे टक्कर

भारतनाश्ते में इडली और वड़ा के साथ ही सत्ता की खींचतान कम?, आखिर कैसे 60 दिन बाद सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार फिर से एकजुट?, जानें कहानी

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते