लाइव न्यूज़ :

क्या आपने की है भारत के "चेस विलेज" की सैर, एशियन रिकार्ड्स में है नाम शामिल

By मेघना वर्मा | Updated: April 17, 2018 17:24 IST

त्रिशुर की पहाड़ियों में बसा ये गांव घूमने के लिए अब बहुत शांत है।लेकिन ये गांव हमेशा से ऐसा नहीं था। 1970-80 के दशक में ये गांव पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में था।

Open in App

आपने अक्सर खाली समय में या दोस्तों और परिवार वालों के साथ शतरंज की पारियां खेली होंगी। हाथी, घोड़ों की चाल चलते हुए अक्सर सामने वाले को चेक एंड मेट दिया होगा लेकिन बहुत कम ही लोग इस खेल में माहिर होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक गांव के बार में बताने जा रहे हैं जहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरा का पूरा गांव ही शतरंज में चैम्पियन है। समय के साथ इस गांव की ऐसी पहचान बन गई, जिसकी वजह से पर्यटक यहां एक अलग तरह का अनुभव लेने के लिए आते हैं। जिसमें यहां वो गांव के लोगों के साथ शतरंज खेलने का मजा लेने आते हैं। खास बात यह है कि इस गांव का बच्चा या व्यस्क कोई भी चेस के इस खेल में हारता नहीं है या यूं कहें कि इस गांव के सभी लोग शतरंज के चैम्पियन हैं। केरल में त्रिशुर जिले के मरोत्तिचल गांव, जिसे कभी नशे की वजह से जाना जाता था। आज इस जगह को 'चेस विलेज' के नाम से जाना जाता है।  

लोगों को लग गयी थी शराब की लत

कहा जाता है कि आज से 30-40 साल पहले इस गांव के सभी पुरुषों को शराब की लत लग गयी थी। परिणाम स्वरुप गांव में शांति नहीं थी। लोग 7 बजे बाद बाहर निकलने से डरते थे।तभी गांव के सी.उन्नीकृष्ण को शतरंज का विचार आया और उन्होंने खुद पहले चेस सिखा और उसके बाद गांव के अन्य लोगों को भी सिखाया। नतीजा ये निकला कि आज गांव के सभी लोग शराब छोड़कर शतरंज के दिवानें हो गए हैं। एक साथ हज़ारो लोगो का शतरंज खेलने के लिए इस गांव को एक एशियन रिकॉर्ड में भी नाम शामिल है।

त्रिशुर की खूबसूरत पहाड़ियां

त्रिशुर की पहाड़ियों में बसा ये गांव घूमने के लिए अब बहुत शांत है।लेकिन ये गांव हमेशा से ऐसा नहीं था। 1970-80 के दशक में ये गांव पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में था। शराब और जुए के कारण यहां बदतर हालात थे। शाम होते ही क्या यहां हर उम्र के लोग जुए में डूबकर अपनी जिंदगी बर्बाद करने उतर जाते थे। लेकिन अब यहां आपको लोग चेस  खेलते लोग नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: यहां जेल में सर्व होता है खाना, कैदी और जेलर लेते हैं ऑर्डर

फ्री में सिखाया जाता था लोगों को शतरंज

अपने गांव के पास के शहर कल्लुर से चेस की ट्रेनिंग लेकर आए उन्नीकृष्णन ने अपने गांव आकर चाय की दुकान खोली। जहां वो फ्री में लोगों को शतरंज खेलना सिखाने लगे।इसके अलावा वो लोगों को अपने घर में भी ट्रेनिंग दिया करते थे।उन्हें ऐसा करते हुए अब 40 साल से ज़्यादा हो गए। ये एक चमत्कार था।

जैसे-जैसे इस गांव में शतरंज की लोकप्रियता बढ़ती गई, वैसे-वैसे लोगों की जुए और शराब की आदत भी कम होती गई।आज इस गांव का हर एक परिवार शतरंज खेलना जानता है।उन्नीकृष्णन बताते हैं शतरंज उनका पैशन है।एक बार वो खेलना शुरू कर दें, फिर वो सब भूल जाते हैं।ये एक तरह की लत है उनके लिए।

टॅग्स :ट्रिप आइडियाज
Open in App

संबंधित खबरें

मुसाफ़िरहिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी, सैलानियों की संख्या बढ़ी

मुसाफ़िरघूमने के लिए हो जाओ तैयार, साल 2020 में 14 बार पड़ रहे हैं 3-4 दिन के लंबे वीकेंड, देखें पूरी लिस्ट

मुसाफ़िरबर्फबारी का मजा लेना है तो तुरंत पहुंचे इन 10 फेमस हिल स्टेशनों पर, अभी खर्चा भी होगा कम

मुसाफ़िरआ गया शादी का सीजन, अभी से कर लें प्लानिंग, विदेश में नहीं बल्कि भारत में हैं हनीमून के ये बेस्ट डेस्टिनेशन

मुसाफ़िरबाइकिंग ट्रिप का कर रहे हैं प्लान तो, भारत के इन खतरनाक रास्तों पर जरूर जाएं, डबल हो जाएगा मजा

मुसाफ़िर अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल