हर मामले में राजधानी, शताब्दी, दुरंतो को पछाड़ रही हैं 'वंदे भारत' जैसी ये 4 नई ट्रेन, जानें किराया, रूट, स्पीड, टिकट बुकिंग

By उस्मान | Published: March 27, 2019 11:11 AM2019-03-27T11:11:50+5:302019-03-27T11:11:50+5:30

भारतीय रेलवे की वर्षों पुरानी राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस को देश की सबसे बेस्ट ट्रेन माना जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं है. सुविधाओं के मामले में ये ट्रेन वंदे भारत, हमसफर और तेजस एक्सप्रेस के सामने पानी भरती नजर आ रही हैं.

Indian Railways new trains Vande Bharat Express or Train 18, Humsafar Express, Tejas Express, UDAY Express fare, speed, stations, food, facilities, ticket booking | हर मामले में राजधानी, शताब्दी, दुरंतो को पछाड़ रही हैं 'वंदे भारत' जैसी ये 4 नई ट्रेन, जानें किराया, रूट, स्पीड, टिकट बुकिंग

फोटो- सोशल मीडिया

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने पिछले कुछ वर्षों में रेल मुसाफिरों के लिए विभिन्न नई प्रीमियम ट्रेनों की शुरुआत की है। इन नई ट्रेनों में यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए कई आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इतना ही नहीं सुविधाओं के मामले में ये ट्रेन भारतीय रेलवे की वर्षों पुरानी राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों भी मात देती हैं। भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' से लेकर 'हसफर एक्सप्रेस' तक कौन-कौन सी हैं ट्रेन, चलिए जानते हैं- 

1) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)

भारतीय रेलवे की सबसे तेज चलने वाली 'ट्रेन 18' (Train 18) या 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने हरी झंडी दिखाई थी। 'मेक इन इंडिया' के तहत बनी यह ट्रेन देश की पहली सेमी-हाई स्पीड इंजन-लेस ट्रेन है, जिसमें विभिन्न विश्व स्तरीय सुविधायें हैं। 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली ये ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच के सफर को लगभग आठ घंटे में पूरा कर लेती है। ट्रेन में 16 कोच हैं जिसमें 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच और 14 चेयर कार कोच हैं। ट्रेनों में कई आधुनिक विशेषताएं हैं जैसे ऑन-बोर्ड वाईफाई मनोरंजन, बायो-वैक्यूम शौचालय, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, रोटेटिंग चेयर आदि।

2) हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express)

इस प्रीमियम ट्रेन को पहली बार दिसंबर 2016 में पेश किया गया था। पूरी तरह से एसी-3 टियर ट्रेन हमसफ़र एक्सप्रेस कई आधुनिक सुविधाओं जैसे कि जीपीएस बेस्ड पैसेंजर इन्फोर्मेशन, अनाउंसमेंट सिस्टम, फायर एंड स्मोक सिस्टम, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट, सीसीटीवी कैमरे, आरामदायक सीटें, गलियारे में डिब्बे के दरवाजों के ऊपर एलसीडी डिस्प्ले, एकीकृत ब्रेल डिस्प्ले आदि हैं। अभी यह ट्रेन पुणे- नागपुर हमसफर एक्सप्रेस, पटना-बनवासवाड़ी हमसफर एक्सप्रेस, मधुपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस के बीच चलती है।

3) तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express)

भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक और प्रीमियम ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' एसी चेयर कार सेवा एक अत्याधुनिक ट्रेन है, जो 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। मुंबई-गोवा मार्ग पर चलने वाली ट्रेन में कई अल्ट्रा आधुनिक विमान जैसी सुविधाएं हैं जैसे कि पर्सनल एलसीडी, इन्फोर्मेशन स्क्रीन के साथ हेडफोन, मॉड्यूलर बायो-टॉयलेट, वाई-फाई सुविधा और आरामदायक सीटें आदि हैं। हर सीट के ऊपर एयरक्राफ्ट-अटेंडेंट कॉलिंग बटन के साथ-साथ एडजस्टेबल पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट हैं। ये ट्रेन मुंबई और करमाली के बीच सप्ताह में 3 दिन मानसून के दौरान और गैर मानसून अवधि के दौरान सप्ताह में 5 दिन चलती है।

4) उदय एक्सप्रेस (UDAY Express)

'उदय एक्सप्रेस' एक डबल-डेकर एसी ट्रेन है, जिसे पिछले साल बेंगलुरु-कोयम्बटूर के बीच शुरू किया गया। इस लग्जरी ट्रेन को बिजनेस यात्रियों के लिए लॉन्च किया गया था। ट्रेन में वाईफाई सुविधा के साथ इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जीपीएस पर आधारित यात्री सूचना प्रणाली, शौचालयों में मॉड्यूलर फिटिंग, छत पर विसरित एलईडी लाइटिंग, कलात्मक रूप से तैयार सीट कवर, आर्मरेस्ट सहित विभिन्न यात्री-अनुकूल सुविधाएं प्रदान की गई हैं। 

Web Title: Indian Railways new trains Vande Bharat Express or Train 18, Humsafar Express, Tejas Express, UDAY Express fare, speed, stations, food, facilities, ticket booking

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे