फेस्टिव सीजन में भी मिलेगी ट्रेन की कंफर्म टिकट, बुकिंग कराते समय बस रखें इन 4 बातों का ध्यान

By मेघना वर्मा | Updated: October 4, 2018 16:11 IST2018-10-04T13:35:34+5:302018-10-04T16:11:25+5:30

How to get confirm Ticket in Indian railways at Festive Season: तत्काल टिकट बुक करवाते समय आपका इंटरनेट तेज स्पीड से चलना चाहिए। तभी आप सही समय पर टिकट बुक करवा पाएंगे।

how to get confirm ticket in Indian railway in festive season| confirm ticket tips and tricks in hindi | फेस्टिव सीजन में भी मिलेगी ट्रेन की कंफर्म टिकट, बुकिंग कराते समय बस रखें इन 4 बातों का ध्यान

फेस्टिव सीजन में भी मिलेगी ट्रेन की कंफर्म टिकट, बुकिंग कराते समय बस रखें इन 4 बातों का ध्यान

दशहरा, दीपावली, भाई-दूज जैसे बड़े-बड़े त्योहार शुरू होने वाले हैं ऐसे में ज्यादातर अपने घर जाते हैं। इसी में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो घर तो जाना चाहते हैं लेकिन उन्हें ट्रेन की टिकट कंफर्म नहीं मिल पाती इसलिए उन्हें घर जाने में बड़ी दिक्कत होती है। कुछ लोग इसके लिए 3 से 4 महीने पहले बुकिंग करवा लेते हैं मगर कुछ लोग लास्ट टाइम पर भी बुकिंग नहीं करवा पाते तो ऐसे में वो तत्काल टिकट बुक करवाते हैं। इसमें भी बहुत से लोगों को सीट नहीं मिल पाती। आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप लास्ट टाइम पर भी कंफर्म टिकट ले सकते हैं। 

1. ऑन लाइन टिकट बुक करवाते समय बहुत से लोग उसी समय पैसेंनजर्स की लिस्ट और पूरी डिटेल अपडेट करते हैं। ऐसा करने से आपका समय भी जाता है और जल्द से जल्द सीट भी बुक हो जाती है और टाइम भी निकल जाता है। इसलिए ध्यान रखें कि टिकट को बुक कराने से पहले ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पैसेन्जर की डिटेल भर कर सेव कर लें। ताकि आपका समय ना खराब हो। 

2. तत्काल टिकट बुक करवाते समय आपका इंटरनेट तेज स्पीड से चलना चाहिए। तभी आप सही समय पर टिकट बुक करवा पाएंगे। वरना ऑनलाइन पेमेंट करते समय कई बार ओटीपी के टाइम पर ना आने से भी आप सीट बुक करवाने से चूंक जाते हैं। तो जरूरी है की आपका नेट तेज चले ताकी सही समय पर पेमेंट हो जाए और आपकी सीट भी बुक हो जाए।  

3. अगर आप 45 साल से अधिक उम्र की किसी महिला का टिकट बुक करवाना चाहते हैं तो आप उसमें लेडिस कोटा लगवाना कतई ना भूलें। रेलवे में 45 साल से ऊपर की महिला के लिए कोटा देता है जिसके चलते आपको कंफर्म टिकट मिल सकती हैं। 

4. अपने आईआरसीटीसी ऐप में पेमेंट ऑप्शन के लिए पहले से ही प्रेफर्ड बैंक को ऐड करके रख लीजिए। इससे जब आप तत्काल की खिड़की खुलते ही जब बुकिंग करने बैठें तो पेमेंट के टाइम आपका समय जाया ना हो और आप आसानी से टिकट बुक करवा सकेंगे। 

English summary :
Big festivals of India such as Dussehra, Diwali, Bhai Dooj in which people living far from their homes often travel to their native place to celebrate these festivals with family. In this case there are some people who doesn't get train ticket confirmation after which they have to face a lot of difficulty going home. Some people booked their railway ticket for this festive seasons 3 to 4 months in advance. Here are some tips to get confirm indian railways ticket in festive seasons.


Web Title: how to get confirm ticket in Indian railway in festive season| confirm ticket tips and tricks in hindi

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे