होली 2019: भारतीय रेलवे की सौगात, दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए 4 होली स्पेशल ट्रेन, जानें समय, रूट, किराया, ट्रेन नंबर, टिकट बुकिंग
By गुलनीत कौर | Updated: March 14, 2019 11:18 IST2019-03-14T10:04:30+5:302019-03-14T11:18:46+5:30
होली 20 और 21 मार्च की है। ऐसे में ट्रेन की टिकट पाने की माथा खपची शुरू हो चुकी है। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने चार स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये चारों ट्रेनें देश की राजधानी नई दिल्ली से देश के चार अलग हिस्सों के लिए रवाना होंगी।

होली 2019: भारतीय रेलवे की सौगात, दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए 4 होली स्पेशल ट्रेन, जानें समय, रूट, किराया, ट्रेन नंबर, टिकट बुकिंग
होली 2019 (Holi 2019) के मौके पर अपने घर जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक कराने की दौड़ शुरू हो गई है। होली 20 और 21 मार्च की है। ऐसे में ट्रेन की टिकट पाने की माथा खपची शुरू हो चुकी है। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने चार स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये चारों ट्रेनें देश की राजधानी नई दिल्ली से देश के चार अलग हिस्सों के लिए रवाना होंगी। इन ट्रेनों द्वारा रास्ते में कई बड़े शहर और कस्बे कवर किए जाएंगे। यहां विस्तार से जानें ट्रेनों के नाम और रूट।
दिल्ली से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train from New Delhi)
इस समय दिल्ली से उत्तर प्रदेश और दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेन की टिकटें और रूट दोनों ही भर चुके हैं। किसी भी ट्रेन में सीट मिल पाना एड़ी-चोटी का जोर लगाने जितना हो गया है। लोग एक्स्ट्रा पैसे देकर दलालों से भी टिकट बुक कराने के लिए मजबूर हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली से चार ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें अलग अलग दिन और समय पर दिल्ली से रवाना होंगी और यूपी-बिहार के कई सारे हिस्सों से निकलेंगी।
ट्रेन नंबर 1 - नई दिल्ली से बरौनी (बिहार) होली स्पेशल ट्रेन
ये ट्रेन 12 मार्च से 22 मार्च तक हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। ट्रेन ठीक 24 घंटे बाद 7 बजकर 45 मिनट पर बिहार के बरौनी जंक्शन पर पहुंचाएगी। वापसी में ये ट्रेन 13 से 23 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को ठीक रात के 9 बजकर 35 मिनट पर बरौनी जंक्शन से चलेगी और अगली रात 10:10 पर दिल्ली पहुंचाएगी।
इन जगहों से निकलेगी ट्रेन - मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर।
ट्रेन नंबर 2 - निजामुद्दीन से पुणे होली स्पेशल ट्रेन
12 से 26 मार्च के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र के पुणे के लिए ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन हर मंगलवार रात 9 बजकर 35 मिनट पर निजामुद्दीन से चलेगी और अगली रात 9:25 पर पुणे
पहुंचाएगी। वापसी के लिए ये ट्रेन हर गुरूवार सुबह 5:15 पर पुणे स्टेशन से चलकर अगली सुबह 5:35 पर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचाएगी।
इन जगहों से निकलेगी ट्रेन- मथुरा, कोटा, रतलाम, वदोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, लोनावाला।
ट्रेन नंबर 3 - आनंद विहार से पटना (बिहार) होली स्पेशल ट्रेन
दिल्ली के आनंद विहार से 16 से 23 मार्च के बीच हर शनिवार आधी रात 12 बजे ये ट्रेन पटना के लिए फ्रावाना होगी और अगली शाम 6 बजे पहुंचाएगी। वापसी में ये ट्रेन शनिवार को ही शाम 7:35 पर पटना जंक्शन से चलेगी और अगली दोपहर 2:20 पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आएगी।
इन जगहों से निकलेगी ट्रेन- गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीं दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), बक्सर, आरा।
ट्रेन नंबर 4 - आनंद विहार से कामाख्या (गुवाहाटी) होली स्पेशल ट्रेन
गुवाहाटी के कामाख्या रेलवे स्टेशन के लिए 13 से 20 मार्च के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रात 11:45 पर हर बुधवार रवाना होगी और अगली दोपहर 2:45 पर कामख्या स्टेशन पहुंचाएगी। वापसी में ये ट्रेन शनिवार की सुबह 5:35 पर चलकर अगली शाम 6:15 पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचाएगी।
होली स्पेशल ट्रेन की पूरी जानकारी मिलेगी यहां (holi special trains enquiry numbers)
उपरोक्त ट्रेनों या फिर किसी भी होली स्पेशल ट्रेनों से संबंधित कैसी भी जानकारी के लिए आप भारतीय रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 या रेलवे की वेबसाइट enquiry।indianrail।gov।in पर जा सकते हैं।
होली स्पेशल ट्रेन के लिए ऐसे बुक करें टिकट (how to book ticket of holi special trains)
होली स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे की वेबसाइट www।irctc।co।in से बुकिंग कर सकते हैं। टिकट की बुकिंग रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से भी की जा सकती है।


