Holi special trains: इन रेलमार्गों पर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट, किराया, ट्रेन नंबर, टिकट बुकिंग

By उस्मान | Published: March 8, 2019 05:59 PM2019-03-08T17:59:22+5:302019-03-08T17:59:22+5:30

holi special train 2019: अगर आप होली पर अपने घर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करा लेना चाहिए.

holi special train 2019 form delhi to other state list, timing, pnr status, booking timing, price, tickets status | Holi special trains: इन रेलमार्गों पर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट, किराया, ट्रेन नंबर, टिकट बुकिंग

फोटो- सोशल मीडिया

होली 2019 (Holi 2019) का पावन पर्व 20-21 मार्च को है। इस बड़े त्योहार पर हर साल ट्रेनों में मारामारी देखने को मिलती है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा होली स्पेशल ट्रेन (Holi special trains) चलाने के बावजूद सैकड़ों मुसाफिरों को टिकट नहीं मिल पाता है। खासकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब वाले रेलमार्गों पर लाखों यात्री सफर करते हैं। इसे देखते हुए भारतीय रेलवे जल्द ही होली पर अलग-अलग स्थानों पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। 

होली स्पेशल ट्रेन की पूरी जानकारी मिलेगी यहां (holi special trains enquiry numbers)

होली स्पेशल ट्रेनों से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप भारतीय रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 या रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

होली स्पेशल ट्रेन के लिए ऐसे बुक करें टिकट (how to book ticket of holi special trains)

होली स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे की वेबसाइट www.irctc.co.in से बुकिंग कर सकते हैं। टिकट की बुकिंग रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से भी की जा सकती है।

इन रेलमार्गों पर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन (Holi special trains routes)

मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई हिंदी भाषी राज्यों में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। घर से दूर कामकाज कर रहे लोग अभी से ट्रेन टिकट बुकिंग करने लगे हैं। जाहिर है इस मौके पर ट्रेनों में भीड़ रहने से टिकट मिलने में मुश्किल होती है। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने इन मार्गों पर होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

1) रूट-आनंद विहार से लखनऊ  
   स्पेशल ट्रेन नम्बर-04414
  तारीख-12 मार्च से 21 मार्च तक 
यह ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। लखनऊ से बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। इस ट्रेन में एसी और स्लीपर कोच की सुविधाएं यात्रियों को मिलेगीं। 

2) रूट- आनंद विहार से वैष्णो देवी (कटरा)  
    ट्रेन नंबर- 04401
    तारीख- 11 मार्च से 21 मार्च
यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से सोमवार और गुरुवार को चलेगी और वैष्णों देवीं (कटरा) से ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन एसी डिब्बों से लैश होगी।    

3) रूट- नांगल डैम से लखनऊ
   ट्रेन नंबर-04502
11 मार्च से 18 मार्च तक हर सोमवार को नांगल डैम से चलेगी और लखनऊ से यह ट्रेन हर मंगलवार को 12 मार्च से चलेगी। इसमें एसी, जनरल डिब्बे और स्लीपर की सुविधा मिलेगी। 

4) रूट- मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली  
   ट्रेन नंबर- 09005
  तारीख-1 मार्च से 22 मार्च 
इस रूट पर ट्रेन मुंबई सेंट्रल से हर शुक्रवार को चलेगी और नई दिल्ली से ट्रेन हर शनिवार चलेगी। सफर के दौरान ट्रेन वडोदरा और कोटा स्टेशन पर ही रुकेगी।

5) रूट- वैष्णो देवी से वाराणसी
   ट्रेन नंबर-04612
वैष्णों देवी से वाराणसी वाली ट्रेन 10 मार्च से हर रविवार को चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी से 12 मार्च से लेकर 26 मार्च के बीच हर मंगलवार को चलेगी। जिसमें आपको स्लीपर, एसी और जनरल क्लास के डिब्बे होगें। 

6) रूट-भटिंडा से वाराणसी
   ट्रेन नंबर- 04998
10 मार्च से लेकर 24 मार्च तक हर रविवार को इस रुट पर ट्रेन चलाई जायेगी। वहीं 11 मार्च से ट्रेन वाराणसी से चलेगी और इसमें एसी डिब्बों के साथ जनरल डिब्बे और स्लीपर जैसी सुविधा मिलेगी। 

7) रूट-सावंतवाडी से पनवेल
   ट्रेन नंबर-01121
इस रूट पर 20 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी और पनवेल से भी ये ट्रेन उसी दिन चलेगी। 

8) मध्य रेलवे ने पुणे से सावंतवाडी रोड होली स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी और यह ट्रेन 19 मार्च को चलेगी। ट्रेन लोनावाला, पनवेल और रोहा जैसे  स्टेशन पर ही रूकेगी। 
 ट्रेन नंबर- 01477 

9) छपरा दिल्ली वीकली जनसाधारण ट्रेन 17, 24 और 31 मार्च को इस रुट पर चलेगी। ये ट्रेन दिल्ली से 18 मार्च, 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी। अगली
सुबह ये 10.55 पर छपरा पहुंचेगी। ये ट्रेन बलिया, मऊ, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ और मुरादाबाद स्टेशन  पर रूकेगी।
ट्रेन नंबर -05101 

Web Title: holi special train 2019 form delhi to other state list, timing, pnr status, booking timing, price, tickets status

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे