अगले हफ्ते एक साथ है 5 छुट्टियां, IRCTC टूर पैकेज से 4 दिन घूमें उदयपुर, कीमत सिर्फ 8 हजार
By उस्मान | Updated: March 11, 2019 14:15 IST2019-03-11T14:15:37+5:302019-03-11T14:15:37+5:30
अगर आपने अभी कहीं घूमने का प्लान नहीं बनाया है, तो आप IRCTC के टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इस पैकेज का नाम 'लेक सिटी टूर' (Lake City Tour) रखा गया है। इस पैकेज में आपको 4 दिन और 3 रात घूमने का मौका दिया जा रहा है।

फोटो- पिक्साबे
देशभर में होली का उत्सव 20-21 मार्च को मनाया जाएगा। इस बार होली इसलिए भी खास हैं क्योंकि इस हफ्ते एक साथ पांच छुट्टियां आ रही हैं। यानी अगर आप घूमने के शौकीन हैं, तो आपको मौज होने वाली है। अगर आपने अभी तक अपनी छुट्टियां प्लान नहीं की है, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक बेहतर टूर पैकेज लेकर आया है जिसके जरिये आप बहुत कम खर्चे में राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर की सैर कर सकते हैं।
पहले 5 छुट्टियों का गणित समझ लें
20-21 मार्च को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, असम, उत्तराखंड में होली के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में यदि 22 मार्च, शुक्रवार के दिन छुट्टी ले ली जाए, तब 23 मार्च को चौथे शनिवार और 24 मार्च के रविवार की छुट्टी मिलेगी। इस तरह कुल 5 दिन की छुट्टियां प्लान की जा सकती हैं।
IRCTC टूर पैकेज में क्या है खास
अगर आपने अभी कहीं घूमने का प्लान नहीं बनाया है, तो आप IRCTC के टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इस पैकेज का नाम 'लेक सिटी टूर' (Lake City Tour) रखा गया है। इस पैकेज में आपको 4 दिन और 3 रात घूमने का मौका दिया जा रहा है।
3AC और स्लीपर सीटें उपलब्ध
इस पैकेज के तहत सड़क और ट्रेन के जरिए पर्यटकों को घुमाया जाता है। यात्रियों को 3AC और स्लीपर सीटें ट्रेन में उपलब्ध कराई जाती हैं। IRCTC की ओर से हर गुरुवार को इस पैकेज के तहत लोगों को घुमाने ले जाया जाता है। होली भी गुरुवार को ही पड़ रही है।
इन स्थानों का कर सकेंगे दीदार
इस पैकेज के तहत आपको उदयपुर में पिछोला झील, सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर और जगमंगिर जैसी कई जगहों पर घुमाने ले जाया जाएगा। यहां आपको घोड़े की सवारी और झील में बोटिंग के भी विकल्प मिलेंगे।
Lake City Tour package की कीमत
यदि आप अकेले उदयपुर घूमना चाहते हैं इस टूर पैकेज के लिए लगभग 14,600 रुपये शुल्क के तौर पर चुकाने होंगे। वहीं दो लोग साथ घूमने जाएंगे तो उन्हें 9,200 रुपये प्रति व्यक्ति देने पड़ेंगे। तीन लोग के लिए प्रति व्यक्ति शुल्क 7,650 रुपये हो जाएगा। अगर आपके साथ 5 साल से 11 साल तक का बच्चा जा रहा है तो उसके लिए भी आपको 7,650 रुपये का शुल्क देना होगा।
यह होगा ट्रेन का किराया
इस पैकेज में यदि आप स्लीपर क्लास में सफर करेंगे तो एक व्यक्ति का शुल्क 12,300 रुपये देना होगा, वहीं दो लोगों के लिए 6,900 रुपय प्रति व्यक्ति देना होगा। तीन लोगों के साथ या बच्चे साथ जा रहे होंगे तो 5,350 रुपये प्रति शख्स देने होंगे।
कहां से मिलेगी ट्रेन
इस पैकेज के तहत घूमने जाने के लिए दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से शाम 7.40 बजे ट्रेन पकड़नी होगी। ट्रेन नंबर 12981 चेतक एक्सप्रेस रात को दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से चल कर अगले दिन सुबह 7.50 बजे उदयपुर पहुंचती है।


