दिवाली की छुट्टियों में नहीं जा पा रहे है घर, तो एक दिन में घूम आएं ये खूबसूरत डेस्टिनेशन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 20, 2019 07:48 AM2019-10-20T07:48:30+5:302019-10-20T07:48:30+5:30

आज हम आपको दिल्ली के आसपास की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप एक दिन के लिए घूम के आ सकते हैं। इन खूबसूरत डेस्टिनेशन को देखने के बाद आपकी सारी थकान और तनाव दूर भाग जाएगी। तो आइए जानतें हैं उन खूबसूरत जगहों के बारे में...

diwali holiday destination ideas diwali holiday nearby trip india weekend tour for this diwali festival | दिवाली की छुट्टियों में नहीं जा पा रहे है घर, तो एक दिन में घूम आएं ये खूबसूरत डेस्टिनेशन

दिवाली की छुट्टियों में नहीं जा पा रहे है घर, तो एक दिन में घूम आएं ये खूबसूरत डेस्टिनेशन

Highlightsमोरनी हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन हैआगरा जाकर भी फतेहफुर सीकरी नहीं गए तो इस बार की छुट्टियों में फतेहपुर सीकरी जाएं

घूमने के लिए हर कोई चार-पांच दिन का समय नहीं निकाल पाता। खासतौर पर जो लोग जॉब कर रहे हैं। लेकिन बिजी लाइफ और काम के प्रेशर को मिटाना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए अगर आप चाहें तो एक दिन का भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

आज हम आपको दिल्ली के आसपास की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप एक दिन के लिए घूम के आ सकते हैं। इन खूबसूरत डेस्टिनेशन को देखने के बाद आपकी सारी थकान और तनाव दूर भाग जाएगी। तो आइए जानतें हैं उन खूबसूरत जगहों के बारे में...

मोरनी

मोरनी हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। ये दिल्ली से केवल 260 किमी दूरी पर स्थित है। वीकेंड में समय बिताने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। बता दें कि दिल्ली से यहां पहुंचने में 5 घंटे लगते हैं।

दमदमा झील

दिल्ली की भागदौड़ भरी जिंदगी में थोड़ा समय बिताने के लिए ये भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है आपके लिए। शांति के साथ सुकून की छुट्टी बिताने के लिए दिल्ली वाले दमदमा झील जा सकते हैं। दिल्ली से ये जगह केवल 60 किमी की दूरी पर है। यह पहुंचने में लगभग 1 घंटा 30 मिनट का समय लगता है। दमदमा झील हरियाणा की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है।

फतेहपुर सीकरी

अगर आप समय ना होने के चलते आगरा जाकर भी फतेहफुर सीकरी नहीं गए तो इस बार की छुट्टियों में फतेहपुर सीकरी जाएं। दिल्ली से सिर्फ 4 घंटे की दूरी पर ये खूबसूरत शहर बना है। यहां देखने के लिए कई सारे चीजें हैं। मुगल काल के बादशाह अकबर की राजधानी रह चुका ये नगर अपने स्थापत्य कला के लिए मशहूर है।

परवाणु

यह जगह दिल्ली से करीबन 270 किमी की दूरी पर स्थित है। परवाणु हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में चंडीगढ़ और शिमला के रास्ते में पड़ता है। हालांकि इस जगह को दिल्ली के नजदीक नहीं कहा जा सकता लेकिन यहां जाने तक का सफर किसी के लिए भी यादगार साबित हो सकती है।

मूर्थल 

अक्टूबर के सुहाने मौसम में सैर का मजा लेना है तो निकल पड़िए लॉन्ग ड्राइव पर। मूर्थल दिल्ली से महज 43 किमी की दूरी पर बना है। ये जगह अपने खाने-पीने की जगहों को लेकर काफी फेमस है। यहां पर आपको खाने के इतने ऑप्शन मिल जाएंगे कि आप उलझन में पड़ जाएंगे।

English summary :
Today we are going to tell you about some weekend tour during diwali festival around Delhi where you can visit for a day. After seeing these beautiful destinations all your tiredness and stress will go out.


Web Title: diwali holiday destination ideas diwali holiday nearby trip india weekend tour for this diwali festival

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे