Pink Metro Line: दिल्ली वालों के लिए DMRC की 'पिंक लाइन' की शुरुआत बुधवार, 14 मार्च से हो जाएगी। करीब 21 किलोमीटर लम्बी ये लाइन दिल्ली विश्वविद्यालय से दक्षिण परिसर को जोड़ेगी। इन दोनों के बीच सफर करने वालों को कुल 40 मिनट का रास्ता तय करना पड़ेगा। दिल्ली की ये पिंक लाइन मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख दक्षिण के परिसर से आने वाले मुसाफिरों और छात्रों के लिए राहत लेकर आई है, जिन्हें अब तक उत्तर परिसर से वहां जाने के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का इस्तेमाल करना पड़ता था।
Delhi Metro Pink Line: 38 स्टेशनों का होगा सफर
मंगलवार रात को ही पिंक लाइन की मेट्रो को झालरों और लाइटों से सजा दिया गया था। ईएसआई हॉस्पिटल के मेट्रो स्टेशन पर खड़ी ये मेट्रो आज शाम 6 बजे से आम लोगों के लिए खुल जायेगी। इस पिंक लाइन मेट्रो में कुल 38 मेट्रो स्टेशन आयेंगे जिनमें से 12 स्टेशन जमीन के नीच और बाकी ऊपर होंगे। यह लाइन मजलिस पार्क, आजादपुर, शालीमार बाग, नेताजी सुभाष पैलेस, शकूर पुर, पंजाबी बाघ, ईएसआई हॉस्पिटल, राजौरी गार्डन, मायापुरी, नारायण विहार, दिल्ली कांटोमेंट और अंत में दुर्गाबाई देशमुख आदि से होकर गुजरेगी।
40 से 50 रुपये तक होगा किराया
विश्विद्यालय स्टेशन से दुर्गा बाई देशमुख साउथ कैम्पस स्टेशन का टिकट 50 रूपये होगा वहीं मजलिस पार्क स्टेशन से साउथ कैम्पस का टिकट 40 रूपये तक होगा। एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार मेट्रो के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि रविवार को बाकी मेट्रो के किरायों की तरह पिंक लाइन मेट्रो स्टेशन का किराया भी कम होगा।
यूनियन हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल शाम 4 बजे मेट्रो भवन में नई पिंक मेट्रो को हरी झंडी दिखायेंगे।