लाइव न्यूज़ :

जीवन भर के लिए यादगार बन जाएगा देश के इन 5 रोड का सफर

By मेघना वर्मा | Updated: July 18, 2018 13:09 IST

Best Road Trip in India: चाय के बागानों और अपने खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाने वाली गुवाहाटी से भी आप भारत के सबसे सुन्दर रास्ते कासफर तय कर सकते हैं।

Open in App

कहते हैं सफर का मजा तब ही आता है जब आपका रास्ती खूबसूरत हो। भारत के लोग आज भी ट्रेन का सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें प्राकृतिक नजारों और हरियाली के साथ पहाड़, झरने जैसी कई सुन्दर और मनमोहक चीजें रास्ते में देखने को मिलती हैं। मगर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बाई रोड सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही हाईवे के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से गुजरना आपके सफर के सबसे यादगार पलों में से होगा। इन हाईवे को भारत का सबसे खूबसूरत हाईवे भी कहा जा सकता है। तो बस इस वीकेंड बनाएं प्लान और निकल जाएं अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ देश के सबसे सुन्दर हाईवे के सफर पर। 

1. मनाली से लेह

शायद इसे पूरे भारत का सबसे खूबसूरत सफर भी कहा जा सकता है। जब वी मेट फिल्म का गाना ये इश्क हाए बैठे-बिठाए में जब करीना बर्फ के बीच डांस करती हुई दिखाई देती हैं। ऐसा ही कुछ अनुभव आपको मनाली से लेह जाते हुए भी आएगा। बर्फ से ढकी पहाड़ियां और रास्ते दोनों ही आपके सफर को रोमांचित बनाएंगी। वैसे तो लेह जाने की रोड साल के सिर्फ 5 महीने ही खुली रहती हैं लेकिन इसका सफर आपको जिंदगी भर की यादें दे जाएगा। 

2. मुंबई से पूणे

मुंबई की भीनी-भीनी बारिश में पार्टनर के साथ बाईक पर बैठे ऊंचे पहाड़ों के बीच से गुजरे। बस जिंदगी का असली मजा यही है। आप भी अगर अपने पार्टनर के साथ लोनावला होते हुए मुंबई से पूणे का सफर कर रहे हैं तो आपका सफर यादगार बन जाएगा। मुंबई की भीड़-भाड़ से दूर हरियाली के बीच में आप अपने पार्टनर के और करीब आ जाएंगें। 

ये भी पढ़ें - अमृतसर जा रहे हैं तो जरूर करें ये 5 काम, यादगार हो जाएगा आपका ट्रिप

3. शिमला से मनाली

बहुत से लोग अपने पार्टनर के साथ छुट्टियां मनाने या हनीमून मनाने चले जाते हैं। अगर आपका भी इस वीकेंड ऐसा कुछ प्लान है तो बाई रोड शिमाला से मनाली जरूर जाएं। आपका ये सफर आपको अपने पार्टनर के और करीब ले आएगा। चीड़ के पेड़, ऊंचे बर्फ के पहाड़, और बीच-बीच में पहाड़ों से गिरते झरने आपके आंखों के साथ मन को भी सुकून देंगे। आपका ये सफर 250 किलोमीटर का होगा। वैसे तो आप ट्रेन से भी यहां जा सकते हैं पर बाइक राईड या कार राईड का अपना अलग ही मजा होगा। 

4. गुवाहाटी से तावांग

चाय के बागानों और अपने खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाने वाली गुवाहाटी से भी आप भारत के सबसे सुन्दर हाईवे का सफर तय कर सकते हैं। गुवाहाटी से तावांग का सफर आपको प्रकृति के और करीब ले जाएगा। घुमावदार रास्तों के साथ आप जितना ऊपर की ओर चढ़ते जाएंगे आप बादलों से खुद को घिरा हुआ महसूस करेंगे। इस रास्ते पर गाड़ी चलाना थोड़ा चैलेंजिंग भी होगा क्योंकि अक्सर बादलों के सामने आ जाने से गाड़ी के सामने कुछ नहीं दिखता पर यकीन मानिए आपको इस रास्ते पर चलकर बेहद सूकून मिलेगा।  

ये भी पढ़ें - परिणीता से ब्योमकेश बक्शी तक, कोलकाता के इन 3 खूबसूरत इलाकों में हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग

5. चेन्नई से मुन्नार

अगर आप चेन्नई जाने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा सा समय निकालकर मुन्नार जाना ना भूलें। कोयम्बटूर से 90 किलोमीटर ऊपर यह हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं। खास बात यह है कि आपको मुन्नार जाने वाले रास्ते ही इतने पसंद आएंगे कि आपका वापिस आने का दिल नहीं करेगा। चारों और हरियाली और ऊंचे पहाड़। के साथ चमचमाती काली सड़क। जरा नजर ईधर-उधर दौड़ाने पर आपको पहाड़ की महिलाएं सर पर टोकरी बांधे चाय की ताजी पत्तियां तोड़ती भी दिख जाएंगी। चेन्नई एस्प्रेस का गाना कश्मीर तू मैं कन्याकुमारी की शूटिंग भी इन्हीं खूबसूरत वादियों के बीच हुई है। 

टॅग्स :ट्रिप आइडियाजउत्तराखण्डमुंबईजम्मू कश्मीर समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते