परिणीता से ब्योमकेश बक्शी तक, कोलकाता के इन 3 खूबसूरत इलाकों में हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग

By मेघना वर्मा | Published: July 16, 2018 09:45 AM2018-07-16T09:45:03+5:302018-07-16T09:45:29+5:30

बो बैरक्स मध्य कोलकाता में स्थित है, इस इलाके में आप मुख्य रूप से एंग्लो-भारतीय आबादी का एक छोटा केंद्र देख सकते है।

bollywood famous movies which was shoot in kolkata | परिणीता से ब्योमकेश बक्शी तक, कोलकाता के इन 3 खूबसूरत इलाकों में हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग

परिणीता से ब्योमकेश बक्शी तक, कोलकाता के इन 3 खूबसूरत इलाकों में हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग

फिल्मों में दिखाई जाने वाली जगह देखकर अक्सर आपका मन भी डोल जाता होगा। फिर चाहे वो ऊंचे पहाड़ हों या नीली नदी। फिल्मी कैमरे से शूट की हुई चीजें जितनी पर्दे पर अच्छी लगती हैं उतनी ही खूबसूरत यह सामने से देखने पर भी लगती हैं। आज हम आपको देश के सबसे खूबसूरत शहर कोलकाता की उन जगहों के बारे में बताएंगे जिन्हें बॉलीवुड का पसंदीदा भी कहा जा सकता है। यह जगहें इतनी खूबसूरत हैं कि सिर्फ आज से ही नहीं पुराने जमाने से ही कोलकाता में फिल्मोंकी शूटिंग होती आई है। इन जगहों पर परणीता, युवा, पीकू, गुंडे जैसी कई फिल्में शूट हो चुकी है। 

1. हवड़ा ब्रिज

कोलकाता की पहचान कहे जाने वाले हावड़ा ब्रिज को कौन नहीं देखना चाहता। देश-विदेश से पर्यटक जब भी कोलकाता घूमने आते हैं यहां के हावड़ा ब्रिज को देखना कभी मिस नहीं करते । हुबली नदी पर बने इस पुल की चमक और इसकी मजबूती देखते ही बनती है।

खास बात यह है कि यह ब्रिज बिना किसी एक्सट्रा सहारे के सिर्फ दो खम्भों पर टिका है। गुंडे, युवा और बुलेट राजा जैसी फिल्मों में कोलकाता के हावड़ा ब्रिज को देखा जा सकता है। 

ये भी पढ़ें - भारत के इस राज्य में शादी से पहले ही मना लेते हैं सुहागरात, सदियों से चली आ रही है परंपरा

2. नार्थ कोलकाता

प्यारी बिंदू फिल्म का वो सीन अगर आपको याद हो जब आयुष्मान खुराना अपने घर वापिस जाता है या जिस समय अपनी छत पर खड़े होकर सुसाइड करने की कोशिश करता है तो आप वहां के आप-पास के घर देखकर ही समझ गए होंगे की वह एरिया नार्थ कोलकाता की खूबसूरत हिस्से में आता है। लाल रंग की इमारते, साफ सड़क और बंगाली ढ़ग से बने घर। ये सभी आपको कोलकाता की खूबसूरती का एहसास दिलाएंगी। 

3. बो बोरैक्स

बो बैरक्स मध्य कोलकाता में स्थित है, इस इलाके में आप मुख्य रूप से एंग्लो-भारतीय आबादी का एक छोटा केंद्र देख सकते है, जो यहां पीढ़ियों से रह रहे हैं। बॉलीवुड फिल्म निर्देशकों के बीच यह जगह खासा प्रसिद्ध है, इसी जगह फिल्म में डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी (2015) की शूटिंग यहां हुई है।

ये भी पढ़ें - हर साल धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए IRCTC चलाती है स्पेशल ट्रेनें, आप भी उठा सकते हैं लाभ

इसके अलावा पीकू और विक्की डोनर फिल्म की भी शूटिंग इसी एरिया में हुई है।

तो बस अगली बार अगर आप भी कोलकाता जाने का प्लान बनाएं तो इन जगहों पर जाना बिल्कुल  ना भूलें। 

Web Title: bollywood famous movies which was shoot in kolkata

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे