लाइव न्यूज़ :

सावधान! गणतंत्र दिवस पर 25-26 जनवरी को दिल्ली के ये मार्ग, मेट्रो स्टेशन, फ्लाइट रहेंगे बंद

By उस्मान | Updated: January 23, 2019 15:59 IST

गणतंत्र दिवस (Republic Day) यानी 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में कई प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे। इन मार्गों को 25 जनवरी को शाम से बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं कुछ मेट्रो स्टेशन भी इस दिन बंद रहेंगे। इसलिए अगर आप इस दिन सेंट्रल दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पहले रूट्स की सही जानकारी ले लें।

Open in App

गणतंत्र दिवस (Republic Day) यानी 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में कई प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे। इन मार्गों को 25 जनवरी को शाम से बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं कुछ मेट्रो स्टेशन भी इस दिन बंद रहेंगे। इसलिए अगर आप इस दिन सेंट्रल दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पहले रूट्स की सही जानकारी ले लें। 

25 जनवरी से यह मार्ग रहेंगे बंदशाम 6 बजे से राजपथ, विजय चौक, इंडिया गेटरात 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोडदेर रात 2 बजे से सी-हैक्सागन से इंडिया गेट तिलक मार्ग से परेड़ खत्म होने तक

26 जनवरी को यह मार्ग रहेंगे बंदसुबह 10 बजे से बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग 

 

26 जनवरी को ये मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद लाइन 2 (हुडा सिटी सेंटर - समयपुर बादली)केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकास सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगेपटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन में प्रवेश और निकास सुबह 8: 45 से 12: 00 बजे तक बंद रहेगा।केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का उपयोग केवल लाइन 2 और लाइन 6 के बीच यात्रियों के इंटरचेंज के लिए किया जाएगा।

लाइन 3 (द्वारका सेक्टर 2- नोएडा सिटी सेंटर) और लाइन 4 (वैशाली से यमुना बैंक)तिलक ब्रिज के नीचे परेड गुजरने के दौरान मंडी हाउस और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनों को रोका जाएगा।इस अवधि के दौरान (ट्रेन स्टॉपेज), इस कॉरिडोर पर तीन छोटी छोरों पर ट्रेनें चलाई जाएंगी:-नोएडा सिटी सेंटर से इंद्रप्रस्थ-वैशाली से यमुना बैंक तक-द्वारका सेक्टर 21 से बाराखंभा रोड

लाइन 6 (कश्मीरी गेट एस्कॉर्ट्स मुजेसर)लाइन -6, आईटीओ, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद जैसे मेट्रो स्टेशन पूरे दिन खुले रहेंगेइन स्टेशनों पर कुछ प्रवेश / निकास द्वार राजस्व सेवाओं पर शुरू से दोपहर 12:00 बजे तक बंद रहेंगे।आईटीओ (गेट नंबर 3 और 4), दिल्ली गेट (गेट नंबर 1, 4 और 5), लाल किला (गेट नंबर और 4), और जामा मस्जिद (गेट नंबर 3 और 4) विमान सेवा भी बाधितगो एयर ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है, "गणतंत्र दिवस समारोह के कारण दिल्ली से चलने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। यानी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

26 जनवरी को इन मार्गों पर नहीं चलेगी टैक्सी और कैबसुबह 7 बजे से परेड़ खत्म होने तक मदर टेरेसा क्रीसेंट मार्ग, बाबा खड्ग सिंह मार्ग, अशोक रोड, पटेल चौक, संसद मार्ग, टॉलस्टॉय मार्ग, केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, हुमांयु मार्ग, सरदार पटेल रोड पर टैक्सी या कैब के चलने पर रोक रहेगी। 

25-26 जनवरी को मालवाहक वाहन बंद25 जनवरी को रात 11 बजे से परेड़ खत्म होने तक मालवाहक वाहनों का दिल्ली की सीमाओं से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। 26 जनवरी को सुबह 7 से परेड़ खत्म होने तक रिंग रोड पर मालवाहक वाहन बंद रहेंगे।  

आप कर सकते हैं इन मार्गों का प्रयोग मथुरा रोड, आश्रम, सराए काले खां, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, सुब्रमण्यम स्वामी मार्ग, राजेश पालयट मार्ग, सफदरजंग रोड, चंदनी राम अखाड़ा, माल रोड, आजाद पुर, रिंग रोड, शंकर रोड, वंदेमातरम रोड, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, डीबी गुप्ता रोड, पहाड़गंज ब्रिज, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल

टॅग्स :गणतंत्र दिवसदिल्लीमेट्रो
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते