लाइव न्यूज़ :

मॉनसून के समय बना रहे हैं घूमने का प्लान तो इन 7 चीजों का रखें ध्यान

By मेघना वर्मा | Updated: June 22, 2018 08:55 IST

अपने मोबाईल, चार्जर, इयरफोन, पॉवर बैंक आदि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक चीज को सेफ तरीके से रखें। पानी के संपर्क में आकर ये सारी चीजें खराब हो सकती हैं।

Open in App

बारिश का मौसम, काले बादल, रिमझिम बारिश और पार्टनर के साथ किसी अंजान रास्ते पर एक कप चाय की चुस्की। सच इससे रोमांटिक और कुछ भी नहीं। बहुत से लोगों को बारिश के मौसम में बाहर घूमना या ट्रिप पर जाना बिल्कुल पसंद नहीं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बारिश के मौसम में अपने पार्टनर के साथ घूमना या बाइकिंग करना बहुत पसंद होता है। मगर बारिश में घूमने की अपनी अलग ट्रिक होती है ताकि आप बिना किसी मुश्किल के अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पलों को इंज्वाय कर सकें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बारिश के पलों को और भी रोमांटिक बना सकते हैं। 

1. रेनकोट रखें साथ

बारिश के मौसम में सबसे पहले जो चीज ध्यान में आती है वह है छाता और रेनकोट। आप भी बारिश के मौसम में बाहर ट्रिप पर जा रहे हैं तो अपने साथ रेनकोट व छाता जरूर रखें। अगर आप पार्टनर के साथ बारिश का मजा लेना चाहते हैं तो आप बारिश में भीग सकते हैं लेकिन हर समय भीगना सही नहीं इसलिए अपने साथ रेनकोट या छाता जरूर रखें। 

2. सिंथेटिक कपड़े चुनें

बारिश में कॉटन के कपड़े पहनने से बचें। इसका कारण यह है कि ये भीगने के बाद आपके पूरे बॉडी से चिपक जाएंगे जो शायद देखने में भी अच्छे ना लगे। इसके बजाय आप सिंथेटिक के कपड़े चुन सकते हैं। ये सूख भी जल्दी जाते हैं और बिना प्रेस किए आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड म्यूजिक डे: म्यूजिक से करते हैं प्यार तो लाइफ में एक बार जरूर जाएं यहां, म्यूजिक कॉनसर्ट के लिए है मशहूर

3. मेकअप हो वॉटर प्रूफ

यस, कहीं भी घूमने जा रहे हों या पार्टनर के साथ बारिश वाली डेट पर अपने मेकअप को बारिकी से चुनना चाहिए। बारिश में ऐसे मेकअप को अपने किट में जगह दीजिए जो वॉटर प्रूफ हों। ताकि पानी में भीगने पर आप वैसी ही खूबसूरत लगें जैसे आप पहले थीं। 

4. स्ट्रीट फूड खाने से बचें

हां बारिश के मौसम में सड़क पर लगे ठेले से मैगी या मोमोज खाने का मन होता ही है लेकिन कोशिश करें कि आप सड़क के स्ट्रीट फूड ना खाएं। इससे गैस, अपच और डिहाइड्रेशन जैसी प्राब्लखम्स  हो सकती हैं। ज्यादा ऑयली खाना खाने से भी बचें। ठंडे और लिक्वेपड फूड जूस, तरबूज खाना प्रिफर करें। 

ये भी पढ़ें-इस किले की दीवार को कहते हैं द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया, देश-विदेश से आते हैं पर्यटक

5. इलेक्ट्रॉनिक चीजों का रखें ख्याल

अपने मोबाईल, चार्जर, इयरफोन, पॉवर बैंक आदि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक चीज को सेफ तरीके से रखें। पानी के संपर्क में आकर ये सारी चीजें खराब हो सकती हैं इसलिए घूमने जाने से पहले अपने साथ वॉटर प्रूफ बैग जरूर रखें। अपने सभी सामानों को इसके अंदर रखे। 

6. जूते-चप्पल भी हों वॉटर प्रूफ

अपने कपड़ो और मेकअप के बारे में तो आपने सोच लिया अब जरा सा ध्यान अपने जूतों पर भी दीजिए और अपने साथ वॉटर प्रूफ जूते ही कैरी कीजिए क्योंकि किसी भी ऐसे चप्पल को देर तक पानी में भीगा रखने से वह खराब हो सकता है। साथ ही आपको दूसरी चप्पल फिर से खरीदनी पड़ सकती है इसलिए कोशिश करें कि अपने साथ वॉटर प्रूफ जूते ही रखें। 

ये भी पढ़ें- राजस्थान की इन 5 जगहों के बारे में नहीं सुना होगा आपने, खूबसूरती के हो जाएंगे कायल

7. दवाएं हो साथ

बारिश के मौसम में पेट और स्किन की प्राब्लरम्स  बहुत होती हैं, साथ ही भीगने से सर्दी जुकाम और बुखार भी होने का खतरा रहता है। ऐसे में जरूरी है कि कि आप सामान के साथ कुछ एंटीसेप्टिक क्रीम और जरूरी दवायें साथ रख लें। जिससे समय होने पर आप इसका सेवन जरूर कर सकें।    

टॅग्स :ट्रिप आइडियाजमानसून
Open in App

संबंधित खबरें

भारतविकसित होते भारत को अस्त-व्यस्त करती बाढ़

भारतJ&K में 125 वर्षों में छठा सबसे ज़्यादा बारिश वाला रहा अगस्त, 73% अधिक बारिश हुई, लद्दाख में सामान्य से 930% अधिक बारिश हुई

भारतManimahesh Yatra 2025: 16 श्रद्धालुओं की मौत, हजारों को किया गया रेस्क्यू, हिमाचल में कुदरत के कहर के बावजूद मणिमहेश यात्रा पर संपन्न

भारतWeather Alert Today: दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान; IMD ने दी चेतावनी

भारतWeather Updates Today: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 15 साल का रिकॉर्ड, कहीं बाढ़ तो कहीं बादल फटने से तबाही; IMD ने जारी किया अलर्ट

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते