लाइव न्यूज़ :

दिवाली में रह गए हैं 5 दिन, दिल्ली की इन 5 जगहों से कर लें शॉपिंग, बच जाएंगे 20 से 30 हजार रुपये

By गुलनीत कौर | Updated: November 2, 2018 07:31 IST

अगर दिवाली के मौके पर सोना-चांदी खरीदने का विचार बनाया है तो चांदनी चौक और जामा मस्जिद को कनेक्ट करती हुई मार्केट दरीबा कलां जरूर जाएं। यहां आपको सस्ती डिज़ाइनर जूलरी मिलेगी।

Open in App

7 नवंबर, 2018 को दीपावाली का त्यौहार है। भारत में उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से पश्चिम तक, सभी जगह रोशनी का यह त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिवाली की रात यह शहर रोशनी से जगमगा जाता है। 

अगर आप दिल्ली या इसके एनसीआर में रह रहे हैं तो हम आपको यहां दिल्ली की 5 सबसे फेमस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। इन 5 मार्केट में आपको दिवाली से जुड़ा हर सामान मिल जाएगा और वो भी बहुत सस्ते में! अगर आप शॉपिंग में 50 से 60 हजार रुपये तक का खर्च सोच कर चल रहे हैं तो इन बाजारों में आप 20 से 30 हजार रूपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे:

1. चांदनी चौक

कपड़े लेने हो या घर का सामान या फिर दिवाली में सजावट से जुड़ी चीजें, चांदनी चौक में सब कुछ थोक के रेट पर मिलता है। क्योंकि यहीं से सारा सामान छोटी दुकानों पर जाता है। तो अगर आपके पास टाइम है और इस मार्केट का थोड़ा भी आईडिया है तो यहां आएं और एक दिन में ही ढेर सारी शॉपिंग कर लें। 

चांदनी चौक में कपड़े सबसे सस्ते मिलते हैं। इसके अलावा डिज़ाइनर कपड़ों की भी यहां भरमार है। शादी की शॉपिंग के लिए फेमस इस मार्केट में बड़े से बड़े डिज़ाइनर के ऑउटफिट की फर्स्ट कॉपी मिल जाती है। जो लहंगा आपको घर के पास की मार्केट से 15 हजार में मिलेगा, वह आपको यहां आधे दाम पर मिल सकता है। 

2. सदर बाज़ार

घर के ड्राइंग रूम की सजावट के लिए शो-पीज लेने हों या फिर दिवाली वाले दिन सजावट के लिए नकली फूलों और लाइटों की लड़ी लेनी हो, सदर बाज़ार में सबकुछ आपको बाकी बाज़ारों की तुलना में आधे दामों पर मिल जाएगा। और घबराए नहीं, यहां नकली नहीं बल्कि बिलकुल सही सामान मिलता है। 

बस केवल एक बात का ध्यान रखें, सदर बाज़ार संकरी गलियों में बनी हुई मार्केट है। यहां गाड़ी तो दूर, बाइक लेकर जाने का भी ना सोचें। पास में आर। के। आश्रम के मेट्रो स्टेशन पर अपनी गाड़ी पार्क करें और पैदल ही मार्केट तक का सफर करें। वापस लौटते समय रिक्शा पर खरीदा हुआ सामान ला सकते हैं। 

3. दिल्ली हाट

घर की सजावट के लिए शॉपिंग करनी हो या फिर दोस्तों-रिश्तेदारों को कुछ हटकर तोहफे देने हो, इन चीजों की शॉपिंग के लिए दिल्ली हाट सही जगह है। नेताजी सुभाष प्लेस और आई। एन। ए।, दो जगह दिल्ली हाट स्थित है। यहां आप सजावट के सामान से लेकर खूबसूरत रंगोली बनाने की चीजें और सुन्दर दीये भी खरीद सकते हैं। 

दिल्ली हाट में कला के कई कार्यक्रम होते हैं। इसके अलावा खाने पीने की यहां ढेरों वैरायटी मिलती है। तो दिवाली के आसपास भले ही आप यहां शॉपिंग के मकसद से जाएं, लेकिन साथ ही यहां कला और स्वाद की भरमार को देख आपका दिल अन्दर से खुश हो जाएगा।  

4. लाजपत नगर

दिल्ली के साउथ एरिया में स्थित लाजपत नगर की मार्केट शादी की शॉपिंग और घर की सजावट से संबंधी चीजों के लिए जानी जाती है। यहां आपको रेट का खास फर्क नहीं मिलेगा, लेकिन हर चीज की काफी वैरायटी मिल सकती है। 

पारंपरिक कपड़ों से लेकर डिज़ाइनर ड्रेस, बैग, फूटवियर, एक्सेसरीज, सजावट का सामान, ये सब चीजें यहां उपलब्ध हैं। एक बात और, दिवाली के मौके पर इस मार्केट के तकरीबन सभी स्टोर पर भारी डिस्काउंट भी मिलता है। 

5. दरीबा कलां

अगर दिवाली के मौके पर आपने सोना-चांदी खरीदने का विचार बनाया है, लेकिन वह भी कोई साधारण डिजाईन नहीं बल्कि लेटेस्ट और अच्छे डिजाईन की जूलरी लेना चाहते हैं तो आपको चांदनी चौक और जामा मस्जिद को कनेक्ट करती हुई मार्केट दरीबा कलां जरूर जाना चाहिए। 

यह मार्केट चांदनी चौक से काफी अन्दर की ओर पड़ती है। यहां आपको पैदल ही जाना होगा, लेकिन आपकी मेहनत रंग जरूर लाएगी। क्योंकि जूलरी के जैसे डिजाईन आपको यहां मिलेंगे, वे डिजाईन शायद ही आपको अपनी लोकल मार्किट में मिलेंगे। साथ ही आपको सोने की मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट भी मिल सकता है। 

टॅग्स :दिवालीशॉपिंग
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दिवाली स्टंट शो के लिए आदमी ने अपने शरीर पर पटाखे बांधकर फोड़े, यूजर ने कहा, 'ये रोटी के लिए है, रील के लिए नहीं'

कारोबारदिवाली पर रिकॉर्ड 6.05 लाख करोड़ रुपये की बिक्री, कैट ने कहा- टूटे रिकॉर्ड, लोगों ने खरीदे स्वदेशी समान 

भारतMaharashtra: दिवाली पर दर्दनाक हादसा, बच्चे का हाथ में फटा पटाखा, एक आंख की रोशनी गई

भारतDelhi: दिवाली की रात दिल्ली में रात भर दौड़ती रही दमकल की गाड़ियां, आग लगने के 269 फोन आए

भारतभगवान श्री राम मर्यादा का पालन करना सिखाएं और अन्याय से लड़ने की शक्ति दी, ऑपरेशन सिंदूर पर जवान ने किया, पीएम मोदी ने देश के नागरिकों के नाम लिखा पत्र

मुसाफ़िर अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर

मुसाफ़िरTravel In Summers: गर्मी में शिमला घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 4 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

मुसाफ़िरकम बजट में विदेश घुमना है, तो ये 8 देश हैं घूमने के लिए सबसे सस्ते