क्यूं लद्दाख जाने को बेताब हैं लोग, जानें 10 दिलचस्प बातें जो आपको भी यहां जाने को कर देंगी मजबूर
By गुलनीत कौर | Updated: June 17, 2019 08:15 IST2019-06-17T08:15:55+5:302019-06-17T08:15:55+5:30
अगर रोजाना के लाइफस्टाइल से तंग आ चुके हैं और एक ब्रेक चाहिए तो आपको लद्दाख जरूर आना चाहिए। ना कोई नेटवर्क ना रोज रोज की ऑफिस की चिक चिक, सिर्फ सुकून आपका साथी होगा

क्यूं लद्दाख जाने को बेताब हैं लोग, जानें 10 दिलचस्प बातें जो आपको भी यहां जाने को कर देंगी मजबूर
आजकल लद्दाख जाने वाले सैलानियों की संख्या काफी बढ़ गई है। धीरे धीरे यह जगह लोगों की पसंदीदा ट्रेवल डेस्टिनेशन में आ गई है। आपको भी सोशल मीडिया पर इस दौरान कई दोस्तों के पोस्ट देखने को मिल रहे होंगे जो लद्दाख जाते हैं। इनमें से कुछ तो हर साल लद्दाख जाते हैं। कुछ फ्लाइट से जाते हैं तो कुछ बाइक राइड या कार राइड के माध्यम से भी लद्दाख की संकरी और खतरनाक रोड ट्रिप करते हैं। लोगों में लद्दाख जाने का इतना क्रेज क्यूं बढ़ गया है और क्यूं लद्दाख जाएं, आइए आपको इस ट्रेवल डेस्टिनेशन की 10 खास बातें बताते हैं:
1) यहां की प्राचीन दुनिया
लद्दाख में सालों पुरानी बौद्ध धर्म की मोनेस्ट्री हैं। इनकी खूबसूरती देखते ही बनती हैं। यहां का वातावरण मन को सुकून देने वाला है
2) यहां की संस्कृति
लद्दाख में बौद्ध धर्म को मानने वालों की संस्कृति है। यहां आपको इन लोगों से मिलने और उनकी दिलचस्प संस्कृति को समझने का मौक़ा मिलेगा
3) रोड ट्रिप का मजा
हर साल ना जाने कितने लोग अपनी बाइक या कार से सड़क यात्रा करते हुए लद्दाख जाते हैं। यह रोड ट्रिप खतरनाक तो है लेकिन एडवेंचर पसंद लोगों को इसमें मजा आता है
4) लद्दाख का रहस्य
खूबसूरत दृश्यों के अलावा लद्दाख में कई तरह की कहानियां भी देखने और सुनने को मिलती हैं। यहां की साल्ट लेक जो बर्फ की तरह कम जाती है, यहां का चुम्बकीय पहाड़ आदि चीजें दिलचस्प हैं
5) प्रकृति को करीब से मिलने का मौक़ा
खूबसूरत पहाड़, विशाल खुला आसमान, ठंडी बर्फीली हवाएं, शहरों में प्रकृति का ऐसा मजा कभी भी देखने को नहीं मिलता है। यह सब आप लद्दाख में एन्जॉय कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: 25 जून से 12 जुलाई तक भारतीय रेल ने रद्द कीं 33 ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट
6) कम संसाधनों में जीने का तरीका सीखते हैं
लद्दाख में ठहरने के लिए आपको अधिक संसाधनों की जरूरत नहीं पड़ती। ना कोई आलीशान घर, ना एयर कंडीशनर और नेटवर्क की कमी के कारण ना ही कोई इंटरनेट कनेक्शन। बस सुकून ही सुकून है
7) पहाड़ों की दुनिया
शिमला, मनाली, कुल्लू, मसूरी, जहां मर्जी चले जाएं लेकिन लद्दाख जैसे खूबसूरत और विशाल पहाड़ आपको और कहीं अन्हीं दिखेंगे। ऐसी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी
8) इतनी ठंड कि पूछिये मत
लद्दाख में रात के समय तापमान इतना गिर जाता है कि आप दांत खुद ब खुद ही कप्कपाने को मजबूर हो जाएंगे। फिर भी पर्यटक रात को टेंट लगाकर खुले आसमान के नीचे सोते हैं
9) सुकून के लिए जाएं
अगर रोजाना के लाइफस्टाइल से तंग आ चुके हैं और एक ब्रेक चाहिए तो आपको लद्दाख जरूर आना चाहिए। ना कोई नेटवर्क ना रोज रोज की ऑफिस की चिक चिक, सिर्फ सुकून आपका साथी होगा
10) सर्दियों से है प्यार तो
अगर आपको सर्दियों के मौसम से बेहद प्यार है तो असली और जबरदस्त सर्दी का मजा लेने के लिए लद्दाख जरूर जाएं। दिसंबर और जनवरी में यहां जाना किसी एडवेंचर से कम नहीं


