25 जून से 12 जुलाई तक भारतीय रेल ने रद्द कीं 33 ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट

By गुलनीत कौर | Published: June 16, 2019 03:17 PM2019-06-16T15:17:25+5:302019-06-16T15:17:25+5:30

रेलवे द्वारा कुल 33 ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं 18 ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया जाएगा।

Indian Railways cancel 33 trains on LUcknow route from 25 June to 12 July 2019 due to maintenance | 25 जून से 12 जुलाई तक भारतीय रेल ने रद्द कीं 33 ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट

25 जून से 12 जुलाई तक भारतीय रेल ने रद्द कीं 33 ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप 25 जून से 12 जुलाई के बीच भारतीय रेल द्वारा कहीं यात्रा करने जा रहे हैं तो पहले अपनी टिकट चेक करें, उसपर लिखा ट्रेन नंबर देखें सफर करने का सोच रहे हैं तो अपनी टिकट बुक कराने से पहले चेक कर लें कि आप जिस रूट पर जा रहे हैं और जिस ट्रेन में यात्रा करने का सोच रहे हैं वह कहीं कैंसिल तो नहीं हुई है। क्योंकि भारतीय रेल ने हाल ही में कुछ ट्रेनों की यात्रा को रद्द किया है और साथ ही कुछ के रूट में बड़ा बदलाव किया है। 

रेलवे द्वारा कुल 33 ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं 18 ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया जाएगा। दरअसल लखनऊ के चार बाग़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के जर्जर वॉशिबल एप्रेन को बनाने के चलते रईल्वय द्वारा यह कदम उठाया गया है। इस एप्रेन के बनने के बाद प्लेटफार्म नंबर 1 से ट्रेनों का संचालन आसान होने की संभावना जताई जा रही है।

मगर इस समय उन सभी यात्रियों को तकलीफ होगी जो गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली, अजमेर, ग्वालियर, प्रयागराज सहित कई जगहों पर जाने के लिए टिकट करा चुके थे। ट्रेनों के कैंसिल होने से इन सभी यात्रियों का गर्मी की छुट्टियों का प्लान फ्लॉप हो गया है। खैर आगे बता रहे हैं कि कौन सी ट्रेनें रद्द हुई हैं और उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए किन ट्रेनों को रूट बदला है।

ये ट्रेनें हुई हैं रद्द:

ट्रेन नंबर 12419/12420 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13119/13120 सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14003/14004 माल्दा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14522/14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14307/14308 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 51813/51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54253/54254 लखनऊ-प्रयाग पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54251/54252 लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54255/54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54281/54282 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54283/54284 सुलतानपुर-लखनऊ पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54293/54294 प्रतापगढ़-लखनऊ पैसेंजर, ट्रेन नंबर 54377/54378 प्रयाग-बरेली पैसेंजर, ट्रेन नंबर 64208/64209 कानपुर-लखनऊ मेमू, ट्रेन नंबर 64221/64222 लखनऊ-शाहजहांपुर मेमू, ट्रेन नंबर 64235/64236 बाराबंकी-कानपुर मेमू और ट्रेन नंबर 54201 लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर रद्द रहेगी

यह भी पढ़ें: IRCTC लाया 6 दिन 5 रात का 'कश्मीर टूर पैकेज', जानें कैसे करें बुक

इन ट्रेनों का बदला है रूट:

ट्रेन नंबर 11123/11124 ग्वालियर बरौनी मेल और ट्रेन नंबर 15705/15706 कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस मल्हौर-चारबाग के बजाय ऐशबाग-आलमनगर होकर चलेंगी। ट्रेन नंबर 13307/13308 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14649/14650 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 15715/15716 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस चारबाग के बजाय लखनऊ जंक्शन होकर चलेंगी। ट्रेन नंबर 14673/14674 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 19269/19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस लखनऊ की जगह बुढ़वल-सीतापुर कैंट-रोजा होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 13257/13258 राजेंद्रनगर-आनंद विहार जनसाधारण लखनऊ की जगह कानपुर-इलाहाबाद होकर चलेगी।

Web Title: Indian Railways cancel 33 trains on LUcknow route from 25 June to 12 July 2019 due to maintenance

मुसाफ़िर से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे