हरित उर्जा ऐसी उर्जा है जिसका इस्तेमाल पर्यावरण को प्रभावित किए बिना किया जा सकता है। हाल के वर्षों मं पूरी दुनिया में उर्जा की मांग जिस तरह बढ़ी है, साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ी हैं, वैसे में हरित उर्जा एक बेहतर विकल्प के तौर पर उभरा है। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और कार्बन उत्सर्जन को कम करके पर्यावरण की रक्षा में भी इसकी भूमिका अहम हो जाती है। सौर उर्जा, पवन उर्जा, जल उर्जा, भू-तापीय उर्जा, जैव ईंधन आदि हरित उर्जा के उदाहरण हैं।