Wimbledon 2019: राफेल नडाल को हरा 12वीं बार फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर, जोकोविच से होगी खिताबी भिड़ंत

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 13, 2019 09:27 IST2019-07-13T09:22:02+5:302019-07-13T09:27:02+5:30

Roger Federer Beats Rafael Nadal: महान स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने स्पेन के राफेल नडाल को हराकर 12वीं बार विंबडलन फाइनल में बनाई जगह, नोवाक जोकोविच से होगी खिताबी भिड़ंत

Wimbledon 2019: Roger Federer Beats Rafael Nadal To Reach His 12th Final, Set Up clash with Novak Djokovic | Wimbledon 2019: राफेल नडाल को हरा 12वीं बार फाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर, जोकोविच से होगी खिताबी भिड़ंत

रोजर फेडरर नडाल को हरा 12वीं बार विंबलडन फाइनल में पहुंचे

Highlightsरोजर फेडरर ने राफेल नडाल को हरा 12वीं बार बनाई विंबलडन फाइनल में जगहफेडडर ने विंबलडन सेमीफाइनल में नडाल को 7-6 (7/3), 1-6, 6-3, 6-4 से हरायारोजर फेडरर ने नडाल के खिलाफ किसी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहली बार दर्ज की जीत

स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडडर ने राफेल नडाल को हराकर 12वीं बार विंबलडन फाइनल में जगह बना ली है। फेडरर ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में नडाल को 7-6 (7/3), 1-6, 6-3, 6-4 से हराते हुए फाइनल में नोवाक जोकोविच के साथ भिड़ंत पक्की की। 

शीर्ष वरीयता प्राप्त और चार बार के चैंपियन नोवाक जोकोविक अपने छठे विंबलडन और 25वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे हैं। सेमीफाइनल में जोकोविट ने स्पेन के रॉबर्टो बातिस्ता आगुट को 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से मात दी है। 

फेडरर ने पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में नडाल को हराया

8 बार के चैंपियन 37 वर्षीय फेडरर 31वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। ये पहली बार है जब फेडरर ने नडाल को किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में हराया है। इससे पहले हुई चार भिड़ंतों में नडाल ने फेडरर को मात दी थी। 

ये इन दो महान खिलाड़ियों के बीच ये 40वीं भिड़ंत थी, जिनमें फेडरर ने 16वीं जीत हासिल की। ये 2008 वे विंबलडन फाइनल में नडाल के हाथों मिली हार के बाद से इन दोनों के बीच ऑल इंग्लैंड ग्रैंड स्लैम में पहली भिड़ंत थी, जिसमें फेडडर ने बाजी मारी। 

37 वर्षीय फेडरर 1974 में 39 वर्षीय केन रोजवेल द्वारा विंबलडन और यूएस ओपन फाइनल खेलने के बाद से किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। फेडरर 1991 यूएस ओपन फाइनल में पहुंचने वाले जिमी कोनर्स के बाद से किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले पिछले 28 सालों में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

लेकिन इस महान खिलाड़ी के लिए रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में अपने 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब को जीतने के लाजवाब प्रदर्शन करना होगा क्योंकि वह 15 बार के चैंपियन जोकोविच के खिलाफ हुई करियर भिड़ंत में 25-22 से पीछे हैं।

Web Title: Wimbledon 2019: Roger Federer Beats Rafael Nadal To Reach His 12th Final, Set Up clash with Novak Djokovic

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे