विंबलडन: रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कुइवास पहले दौर में बाहर, दिविज शरण अगले दौर में
By भाषा | Updated: July 4, 2019 21:14 IST2019-07-04T21:14:10+5:302019-07-04T21:14:10+5:30
रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार पाब्लो कुइवास विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए, लेकिन दिविज शरण आगे बढ़ने में सफल रहे।

विंबलडन: रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कुइवास पहले दौर में बाहर, दिविज शरण अगले दौर में
लंदन, चार जुलाई। रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार पाब्लो कुइवास गुरुवार को विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए, लेकिन दिविज शरण आगे बढ़ने में सफल रहे और अब वह पुरुष युगल में अकेले भारतीय खिलाड़ी रह गए हैं।
बोपन्ना और उरुग्वे के कुइवास की जोड़ी न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और नीदरलैंड के वेस्ली कूलहोफ के खिलाफ पहला दो सेट गंवा बैठे थे। उन्होंने तीसरा सेट जीता लेकिन चौथे सेट में दो मैच प्वाइंट बचाने के बावजूद उन्हें दो घंटे 32 मिनट तक चले मैच में 4-6, 4-6, 6-4, 6-7(7) से हार का सामना करना पड़ा।
इस बीच शरण और मार्सेलो डेमोलाइनर की जोड़ी ने 13वें वरीय और मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन केविन क्राविट्ज और आंद्रियास मीज को 7-5, 6-4, 7-5 से हराया। उनका अगला मुकाबला सैंडर गिले और जोरान विलगेन की बेल्जियम की जोड़ी से होगा।
एक अन्य भारतीय लिएंडर पेस पहले ही हारकर बाहर हो गए थे। पेस और बेनोइट पियरे की जोड़ी पांच सेट तक चले मैच में कजाखस्तान के अलेक्सांद्र बुबलिक और मिखाइल कुकुशकिन से 6-4, 7-6(1), 3-6, 6-7(4), 7-9 से हार गयी। यह मैच तीन घंटे 23 मिनट तक चला।
जीवन नेदुचेझियन और पुरव राजा की भारतीय जोड़ी आस्ट्रेलिया लेटिन हेविट और जोर्डन थाम्पसन से 2-6, 3-6, 2-6 से हार गयी। एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन पहले दौर में मिलोस राओनिच से हार गए थे।