Wimbledon 2019: चान और डोडिग की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में बनी चैम्पियन
By भाषा | Updated: July 14, 2019 22:47 IST2019-07-14T22:47:58+5:302019-07-14T22:47:58+5:30
आठवीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने लिंडस्टेड्ट और ओस्टापेंको की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।

Wimbledon 2019: चान और डोडिग की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में बनी चैम्पियन
ताइवान की लतिशा चान और क्रोएशिया के इवान डोडिग की मिश्रित युगल जोड़ी ने विम्बलडन के फाइनल में रविवार को स्वीडन के स्वेडे रोबर्ट लिंडस्टेड्ट और लात्विया की जेलेना ओस्टापेंको की जोड़ी को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। आठवीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने लिंडस्टेड्ट और ओस्टापेंको की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया।
चान और डोडिग की जोड़ी ने इससे पहले लगातार दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब हासिल किया है लेकिन दोनों के लिए यह विम्बलडन का पहला खिताब है। चान ने हालांकि इससे पहले 2017 में मार्टिना हिंगिस के साथ अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था।