विंबलडन 2018: युकी भांबरी पहले ही दौर से बाहर, इटली के खिलाड़ी ने हराया
By विनीत कुमार | Updated: July 3, 2018 13:30 IST2018-07-03T13:21:14+5:302018-07-03T13:30:05+5:30
युकी भांबरी इस साल के अब तक के तीन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं लेकिन एक भी जीत उन्हें हासिल नहीं हो सकी है।

Yuki Bhambri
लंदन, 3 जुलाई: भारत के युकी भांबरी विंबलडन के पुरुष एकल वर्ग में पहले दौर से ही बाहर हो गए हैं। उन्हें इटली के थॉमस फाबियानो ने हराया। एटीपी रैकिंग में 85वें नंबर पर मौजूद युकी को फाबियानो ने 2 घंटे 38 मिनट चले मुकाबले में 2-6, 6-3, 6-3, 6-2 से हराया। फाबियानो वर्ल्ड रैकिंग में 133वें नंबर पर है और युकी पर ये उनकी चौथी जीत है।
युकी विंबलडन के सिंगल्स में हिस्सा लेने वाले एकमात्र भारतीय थे। युकी के अलावा हालांकि छह और भारतीय मेंस डबल्स में हिस्सा ले रहे हैं। युकी इस साल के अब तक के तीन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं लेकिन एक भी जीत उन्हें हासिल नहीं हो सकी है। युकी ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए क्वॉलिफाई किया जबकि टॉप-100 में अपनी रैकिंग के कारण उन्हें फ्रेंच ओपन और विंबलडन में सीधे एंट्री मिली थी।
यह भी पढ़ें- विंबलडन 2018: रोजर फेडरर और वीनस विलियम्स अगले दौर में, यूएस ओपन चैम्पियन स्टीफंस बाहर
इससे पहले विंबलडन के पहले दिन सोमवार को स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे। मौजूदा चैम्पियन फेडररर ने सर्बिया के डुसान लाजोविच को केवल 79 मिनट में 6-1, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी।
महिला वर्ग में अमेरिका की वीनस विलियम्स भी अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रही हैं जबकि एक बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला है। यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस पहले दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही। उन्हें क्रोएशिया की डोना वेकिच ने सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से शिकस्त दी। फ्रेंच ओपन की उप विजेता स्टीफंस पिछले साल भी पहले दौर में हार गयी थी।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया के ये टॉप-5 खिलाड़ी टी20-वनडे सीरीज में बढ़ाएंगे इंग्लैंड की टेंशन!